जमशेदपुर में गोविंदपुर थाना क्षेत्र स्थित थीम पार्क में एक युवक की गला रेतकर और सिर पर धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी गई। युवक की पहचान सुंदरहातू कोचा टोला के रहने वाले जयप्रकाश धन के रूप में हुई है।
मृतक सोमवार को अपने घर से निकला था, लेकिन रात को नहीं लौटा था। मंगलवार को उसकी लाश थीम पार्क में पड़े होने की सूचना किसी ने पुलिस को दी। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पार्क से शव मिलने की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई। जयप्रकाश के घरवालों ने पुलिस को बताया कि सोमवार की रात वह मोहल्ले में हो रही सरस्वती पूजा के पंडाल में जाने की बात कहकर घर से निकला था। देर रात तक वह नहीं लौटा तो उसकी तलाश शुरू हुई थी। लेकिन, उसका कुछ पता नहीं चला।
सोमवार की सुबह थीम पार्क में उसका शव पड़े होने की सूचना मिली। इसकी खबर पूरे इलाके में तेजी से फैली और बड़ी संख्या में लोग वहां जुट गए। पुलिस ने पार्क में जिस स्थान पर युवक का शव बरामद किया है, वहां एक टॉर्च और ताला-चाबी मिली है। घटनास्थल से कई अन्य साक्ष्य जुटाए गए हैं।
पुलिस का कहना है कि हत्या के आरोपियों का जल्द ही पता लगा लिया जाएगा। इस बारे में कई लोगों से पूछताछ की जा रही है। परिजनों ने पुलिस को बताया कि उनकी जानकारी में जयप्रकाश की किसी से रंजिश नहीं थी। इलाके के लोगों का कहना है कि जयप्रकाश धन सरस्वती पूजा पंडाल में आया था। पंडाल में दर्शन करने के बाद वह वहां से चला गया था। इसके बाद कहां गया, किसी को नहीं मालूम।
पुलिस ने इस मामले में परिजनों के बयान पर एफआईआर दर्ज कर ली है।