N1Live Entertainment करीना के अवार्ड संग लाडले तैमूर ने दिया पोज, अभिनेत्री बोलीं- ‘मेरा जाने जान’
Entertainment

करीना के अवार्ड संग लाडले तैमूर ने दिया पोज, अभिनेत्री बोलीं- ‘मेरा जाने जान’

Dear Taimur posed with Kareena's award, the actress said- 'Mera Jaane Jaan'

मुंबई, 3 दिसंबर। बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान ने कहा कि उन्हें उनके काम ‘जाने जान’ के लिए जो अवार्ड मिला है, वह उनके बेटे तैमूर अली खान का है। अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर लाडले की तस्वीरें शेयर कीं।

करीना ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर तैमूर की कई तस्वीरें शेयर कीं। इसमें वह अपने सिर पर कंबल तौलिया डाले और अवॉर्ड को हाथ में पकड़े नजर आए। करीना ने पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा, “उसे लगता है कि यह उसका है, लेकिन निश्चित रूप से यह उसका है। मेरा जाने जान।”

फिल्म ‘जाने जान’ के बारे में बात करें तो यह एक मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म है, जिसका निर्देशन सुजॉय घोष ने किया है। यह फिल्म कीगो हिगाशिनो द्वारा 2005 में लिखे गए जापानी उपन्यास ‘द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स’ पर है, जिसे पहले बैंग यून-जिन द्वारा 2012 में दक्षिण कोरियाई फिल्म ‘परफेक्ट नंबर’ में बनाया गया था।

‘जाने जान’ में करीना कपूर के साथ जयदीप अहलावत और विजय वर्मा लीड रोल में हैं। करीना कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेत्री अपनी दीपावली के मौके पर 1 नवंबर को रिलीज हुई ‘सिंघम अगेन’ की सफलता का आनंद ले रही हैं।

रोहित शेट्टी के निर्देशन में तैयार फिल्म में करीना के किरदार का नाम अवनी है। पुलिस-ड्रामा में करीना कपूर के साथ अजय देवगन, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ, दीपिका पादुकोण, अर्जुन कपूर अहम रोल में हैं। इसके साथ ही करीना की ‘द बकिंघम मर्डर्स’ का हाल ही में डिजिटल प्रीमियर हुआ।

Exit mobile version