N1Live National आरजेडी कार्यालय में मनाई गई पूर्व पीएम चंद्रशेखर की पुण्यतिथि, मोदी-नीतीश पर बरसे जगदानंद सिंह
National

आरजेडी कार्यालय में मनाई गई पूर्व पीएम चंद्रशेखर की पुण्यतिथि, मोदी-नीतीश पर बरसे जगदानंद सिंह

Death anniversary of former PM Chandrashekhar celebrated in RJD office, Jagdanand Singh lashed out at Modi-Nitish

पटना, 9 जुलाई । बिहार की राजधानी पटना में सोमवार को राजद प्रदेश कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की पुण्यतिथि मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने की।

राजद कार्यालय में पूर्व पीएम की प्रतिमा पर जगदानंद सिंह समेत कई नेताओं ने माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान जगदानंद सिंह ने पूर्व पीएम के राजनीतिक जीवन का उल्लेख किया।

उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर जी को ‘युवा तुर्क नेता’ के रूप में जाना जाता है। उन्होंने हमेशा वैचारिक और सामाजिक परिवर्तन की राजनीति का समर्थन किया था। साथ ही वर्तमान पीएम नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जुबानी हमला बोला।

उन्होंने बिहार में बाढ़ स्थिति के लिए वर्तमान सरकार को दोषी ठहराया। आरजेडी नेता जगदानंद ने कहा कि इसमें सौ फीसदी भारत सरकार का दोष है। बाढ़ को लेकर मोदी सरकार नेपाल की सरकार से बात क्यों नहीं कर रही है? नेपाल से जो पानी छोड़ा जाता है वह धीरे-धीरे बिहार में आ रहा है। इसके चलते बिहार के लोग भुगत रहे हैं।

उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार कोसी नदी का सर्वे करके आए हैं। क्या बात विचार किए कोई जवाब नहीं मिला। बिहार सरकार इस पर कुछ नहीं कर रही है। नदी अपना रास्ता खुद बनाती है। बाढ़ को रोकने के लिए एक बार भारत सरकार ने 1200 करोड़ रुपये भी दिए। लेकिन, इस पर कोई काम नहीं हुआ।

Exit mobile version