केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, योगी आदित्यनाथ, रेखा गुप्ता सहित भाजपा नेताओं ने बुधवार को स्वतंत्रता सेनानी रास बिहारी बोस की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने बोस को असाधारण नेता बताते हुए उनके सांगठनिक कौशल को प्रेरणादायी बताया।
गृहमंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “गदर क्रांति से लेकर ‘आजाद हिंद फौज’ की स्थापना तक, रास बिहारी बोस ने देश के स्वाधीनता संग्राम को नई दिशा दी। ‘इंडियन इंडिपेंडेंस लीग’ के माध्यम से उन्होंने विदेशों में भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के लिए समर्थन और संसाधन जुटाकर आजादी की लड़ाई को और भी विस्तार दिया। मां भारती के वीर सपूत रास बिहारी बोस की पुण्यतिथि पर उन्हें सादर नमन।”
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “महान क्रांतिकारी और अदम्य राष्ट्रनिष्ठा के प्रतीक रास बिहारी बोस की पुण्यतिथि पर कोटिशः नमन। स्वाधीनता के स्वप्न को साकार करने हेतु देश और विदेश दोनों मोर्चों पर उनका अतुलनीय संघर्ष, गुप्त क्रांतिकारी गतिविधियां और आजीवन समर्पण भारतीय स्वतंत्रता-संग्राम की प्रज्वलित ज्योति हैं।”
उन्होंने आगे लिखा कि राष्ट्र की उन्नति, स्वाभिमान और पूर्ण स्वराज्य के महाध्येय से पूरित उनका जीवन आज भी करोड़ों भारतीयों के हृदय में साहस, देशभक्ति और स्वतंत्रता के प्रति अटूट संकल्प का दिव्य प्रेरणास्त्रोत बना हुआ है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “स्वतंत्रता समर को नई दिशा देने वाले, ‘आजाद हिन्द फौज’ के संगठनकर्ता महान क्रांतिकारी रास बिहारी बोस को उनकी पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि। स्वाधीनता के लिए उनका संघर्ष भारत के इतिहास का स्वर्णिम अध्याय है।”
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने लिखा, “गदर क्रांति के नायक एवं आजाद हिंद फ़ौज के संगठनकर्ता, महान क्रांतिकारी रास बिहारी बोस की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि। मातृभूमि की स्वतंत्रता के लिए त्याग, संघर्ष और अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले आपके साहस और बलिदान के प्रति यह कृतज्ञ राष्ट्र सदैव ऋणी रहेगा।”
उत्तर प्रदेश भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष पंकज चौधरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “गदर क्रांति के प्रमुख सूत्रधार, आज़ाद हिंद फौज के संगठनकर्ता व महान क्रांतिकारी रास बिहारी बोस की पुण्यतिथि पर कोटि-कोटि नमन।” राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “महान क्रांतिकारी रास बिहारी बोस की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि! देश की आजादी के लिए उनके अटूट साहस, त्याग और समर्पण को राष्ट्र सदैव कृतज्ञता के साथ याद रखेगा।”
–

