N1Live National दीपक बैज का बिहार सरकार पर हमला, बोले- ‘राहुल गांधी को रोकना लोकतंत्र का अपमान’
National

दीपक बैज का बिहार सरकार पर हमला, बोले- ‘राहुल गांधी को रोकना लोकतंत्र का अपमान’

Deepak Baij attacks Bihar government, says- 'Stopping Rahul Gandhi is an insult to democracy'

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने केंद्र की एनडीए सरकार और बिहार सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को बिहार के दरभंगा में छात्रों से मिलने से रोकने और उन पर एफआईआर दर्ज करने की घटना को लोकतंत्र पर हमला करार दिया। इसके साथ ही, मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह के विवादास्पद बयान और पाकिस्तान के साथ भारत की नीति को लेकर भी केंद्र सरकार को जमकर घेरा।

दीपक बैज ने कहा कि राहुल गांधी बिहार के दरभंगा में छात्रों से संवाद करने गए थे, न कि कोई धरना-प्रदर्शन करने। फिर भी, बिहार पुलिस ने उन्हें रोककर और उन पर एफआईआर दर्ज करके लोकतंत्र का मखौल उड़ाया है। क्या इस देश में लोकतंत्र खत्म हो गया है? क्या बिहार में इमरजेंसी लागू है? राहुल गांधी आदिवासी, दलित, पिछड़ा, मजदूर और युवा छात्रों के मुद्दों को सड़क से संसद तक उठा रहे हैं, इससे एनडीए और बिहार सरकार डर गई है। राहुल गांधी जहां भी जाते हैं, वहां छात्रों में उत्साह देखने को मिलता है। लेकिन, सरकार उनकी आवाज दबाना चाहती है। जो हुआ वो बहुत दुर्भाग्यपूर्ण हुआ और मैं इस घटना की कड़ी निंदा करता हूं। कहीं ना कहीं पूरी तरह से एनडीए और बिहार की सरकार डरी हुई है।

वहीं मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह के बयान पर उन्होंने कहा, “भाजपा राष्ट्रवाद का ढोंग करती है। लेकिन, उनके मंत्री देश की बेटियों का अपमान करते हैं। भारतीय जनता पार्टी ने राष्ट्रवाद के नाम से सिर्फ झूठ बोलने और जनता को मूर्ख बनाने के सिवाय कुछ भी नहीं किया है। जिम्मेदार पद पर बैठा कोई मंत्री अगर हमारे देश की बेटी सोफिया कुरैशी को आतंकवादियों की बहन बताता है तो इससे बड़ा क्या दुर्भाग्य होगा। यह बेशर्मी की हद है। मैं उच्च न्यायालय का आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने इस मामले में एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया। भाजपा को माफी मांगनी चाहिए और ऐसे मंत्रियों को तत्काल बर्खास्त करना चाहिए। क्या यही भाजपा का राष्ट्रवाद और चरित्र है? एक तरफ सुप्रीम कोर्ट को गाली, दूसरी तरफ बेटियों का अपमान। यह लोकतंत्र में अस्वीकार्य है।”

उन्होंने आगे कहा कि सरकार ने जिस तरह से सीजफायर किया, इसको देखकर देश की जनता आश्चर्यचकित है। अब देश की जनता को मूर्ख नहीं बना सकते। पूरा विपक्ष और 140 करोड़ देश की जनता आपके साथ खड़ी है। उसके बाद आपको किस चीज का डर है। भारत एक मजबूत देश है और हम चाहते थे कि आतंकवाद का बदला लिया जाना चाहिए। सिर्फ चौथे दिन के बाद ही युद्ध विराम यह कहां तक न्यायसंगत है । इस तरह की जो घटना घटित हुई है, यह बिल्कुल ही निंदनीय है ।

दीपक बैज ने आगे कहा कि हमारे दो देश के बीच में अमेरिका कौन होता है चौधरी बनकर खड़ा होने वाला? व्यापार के लिए सिर्फ युद्ध विराम किया गया है। मोदी सरकार ने कहीं ना कहीं घुटना टेकने का काम किया है। हम भी चाहते थे कि आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए, जिससे कि भविष्य में इस तरह की घटनाएं घटित ना हो। देश की जनता आतंकवाद के खिलाफ मजबूती से खड़ी है और सरकार को इस मुद्दे पर ठोस कदम उठाने चाहिए।

Exit mobile version