December 31, 2024
Himachal

देहरा उपचुनाव: 96% मतदाताओं ने घर से ही किया मतदान

Dehra by-election: 96% voters voted from home

धर्मशाला, 7 जुलाई देहरा विधानसभा उपचुनाव में मतदाताओं की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए चुनाव आयोग ने कोई कसर नहीं छोड़ी है। घर से मतदान करने वाले 889 पात्र मतदाताओं में से 858 ने मतदान किया। इनमें 737 बुजुर्ग और 121 दिव्यांग मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम देहरा शिल्पी बेक्टा ने बताया कि चुनाव आयोग ने 85 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग मतदाताओं तथा 40 प्रतिशत से अधिक विकलांगता वाले दिव्यांग मतदाताओं को घर से मतदान करने का विकल्प दिया है।

देहरा में घर से ही मतदान करने वाले 889 पात्र मतदाताओं के घर-घर जाकर चुनाव आयोग की दस टीमें पहुंचीं। मतदान प्रक्रिया पूरी गोपनीयता के साथ पूरी की गई। सिर्फ आठ दिनों में देहरा विधानसभा क्षेत्र के 96 प्रतिशत से अधिक पात्र मतदाताओं ने उपचुनाव के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

99 फीसदी से ज्यादा बुजुर्ग मतदाताओं ने घर से ही मतदान किया है। रिटर्निंग ऑफिसर के अनुसार देहरा में घर से मतदान के दौरान बुजुर्ग मतदाताओं में काफी उत्साह देखा गया।

107 वर्षीय मतदाता मिल्खी राम ने भी वोट डाला। वहीं देहरा विधानसभा उपचुनाव में घर से मतदान करने के पात्र 147 दिव्यांग मतदाताओं में से 121 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

29 जून से 6 जुलाई तक चले अभियान में मतदान दलों ने गोपनीयता और पारदर्शिता का पूरा ध्यान रखा। इस दौरान पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए मतदान की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई गई।

रिटर्निंग अधिकारी शिल्पी बेक्टा ने बताया कि 10 जुलाई को मतदान के दिन निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्येक मतदान केन्द्र पर बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

मतदान केंद्रों पर बुजुर्गों, महिलाओं और दिव्यांगों की सुविधा के लिए रैंप, व्हीलचेयर, शौचालय, पेयजल के अलावा बैठने की उचित व्यवस्था की गई है। मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की सहायता के लिए एनएसएस स्वयंसेवक भी तैनात रहेंगे

Leave feedback about this

  • Service