N1Live National दिल्ली : सरकारी स्कूल के 70 प्रतिशत छात्र जेईई एडवांस्ड के लिए क्वालीफाई
National

दिल्ली : सरकारी स्कूल के 70 प्रतिशत छात्र जेईई एडवांस्ड के लिए क्वालीफाई

Delhi: 70 percent students of government schools qualify for JEE Advanced.

नई दिल्‍ली, 27 अप्रैल । दिल्ली सरकार के अंबेडकर स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस (एएसओएसई) के 395 छात्रों ने जेईई मेंस की परीक्षा दी थी। इनमें से 276 छात्रों ने (लगभग 70 प्रतिशत) छात्रों ने मेंस की परीक्षा पास कर जेईई एडवांस्ड के लिए क्वालीफाई किया है।

दिल्ली के शिक्षा विभाग का कहना है कि इन छात्रों ने जेईई मेंस की परीक्षा में शानदार पर्सेंटाइल भी हासिल की है। एएसओएसई के 4 छात्रों ने 99.9 पर्सेंटाइल हासिल किया है। जबकि, 25 छात्रों ने 99 परसेंटाइल से ज्यादा स्कोर किया है। 42 ऐसे छात्र हैं, जिन्होंने 98 से ज्यादा और 104 ऐसे छात्र हैं, जिन्होंने 95 से ज्यादा पर्सेंटाइल हासिल की है।

एएसओएसई के छात्रों की इस शानदार उपलब्धि पर दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने सभी छात्रों, उनके पैरेंट्स और टीचर्स को बधाई दी है।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल का विजन है कि दिल्ली सरकार के स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों को हर वो सुविधा मिले, जो एक बड़े प्राइवेट स्कूलों के बच्चों को मिलती है।

शिक्षा मंत्रालय का कहना है कि इस विजन को पूरा करने के लिए दिल्ली की टीम एजुकेशन ने दिन-रात कड़ी मेहनत की है। आज हमारे छात्रों की उपलब्धि टीम एजुकेशन के इन्ही प्रयासों का नतीजा है।

शिक्षा विभाग के मुताबिक एएसओएसई में छात्रों को स्कूल में ही वर्ल्ड क्लास कोचिंग और तैयारियों की बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है। इसी का नतीजा है कि आज आम घरों के बच्चों का, गरीब परिवारों के बच्चों का इंजीनियर बनने का, आईआईटी में पढ़ने का सपना पूरा हो रहा है।

Exit mobile version