N1Live National दिल्ली : चुनाव प्रचार में उतरे भाजपा के दिग्गज, गडकरी और मनोहर लाल ने जनसभाओं को किया संबोधित
National

दिल्ली : चुनाव प्रचार में उतरे भाजपा के दिग्गज, गडकरी और मनोहर लाल ने जनसभाओं को किया संबोधित

Delhi: BJP stalwarts Gadkari and Manohar Lal, who entered the election campaign, addressed public meetings.

नई दिल्ली, 9 मई । दिल्ली में लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। भाजपा के दिग्गज राष्ट्रीय नेताओं ने बुधवार से राजधानी दिल्ली में सघन चुनाव प्रचार की कमान संभाल ली है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने दिल्ली में चुनावी जनसभाओं को संबोधित कर भाजपा उम्मीदवारों के लिए जनता का समर्थन मांगा।

केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी ने चांदनी चौक और दक्षिण दिल्ली संसदीय क्षेत्र में रैली कर भाजपा उम्मीदवारों के लिए वोट मांगे, वहीं हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली संसदीय क्षेत्र में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। गड़करी ने चांदनी चौक से पार्टी उम्मीदवार प्रवीण खंडेलवाल के समर्थन में शास्त्री नगर में और दक्षिणी दिल्ली से पार्टी उम्मीदवार रामवीर सिंह बिधूड़ी के समर्थन में बदरपुर के जैतपुर में रैलियों को संबोधित कर मोदी सरकार के 10 वर्षों के कार्यकाल की उपलब्धियों के बारे में बताते हुए जनता से समर्थन मांगा।

गडकरी ने आम आदमी पार्टी की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली में आज भ्रष्टाचार के लिए बदनाम सरकार राज कर रही है, जिसने एक दशक में दिल्ली के विकास कार्यों की उपेक्षा की है। जबकि इसके विपरीत केंद्र की मोदी सरकार ने दिल्ली के सड़क इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाया है, पर्यावरण स्वच्छता के लिए दिल्ली को लगभग 1800 इलेक्ट्रिक बसें दी हैं, रैपिड रेल एवं मेट्रो विस्तार में योगदान दिया है, यशोभूमि एवं भारत मंडपम जैसे विकास आधारित निर्माण कार्य किए हैं।

उन्होंने कहा कि देश एवं दिल्ली की पेयजल समस्या को हल करने के लिए नदियों को जोड़ने पर काम हो रहा है। गडकरी ने दिल्ली के लोगों से सातों सीट पर भाजपा को विजयी बनाने की अपील करते हुए कहा, “मुझे विश्‍वास है कि दिल्ली की जनता भाजपा को सभी सीटों पर विजयी बनाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एनडीए 400 पार के लक्ष्य के संकल्प को चरितार्थ करने में अपना योगदान अवश्य देगी।”

वहीं हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली से भाजपा उम्मीदवार मनोज तिवारी के समर्थन में बुराड़ी में आयोजित एक चुनावी रैली को संबोधित किया। खट्टर ने मोदी सरकार की उपलब्धियों और स्थानीय सांसद मनोज तिवारी द्वारा क्षेत्र में करवाए गए कामों को गिनाते हुए कहा कि भाजपा देश में सृजनात्मक दूरगामी परिणाम देने वाली जनहित और जनकल्याणकारी योजनाओं के आधार पर वोट मांग रही है तो दूसरी तरफ विपक्ष की पार्टियों के पास देश हित के लिए कोई मुद्दा नहीं है।

खट्टर ने कहा कि एक तरफ राष्ट्रवाद को मजबूत करने वाली भाजपा की तरफ से मनोज तिवारी उम्मीदवार हैं तो दूसरी तरफ ‘भारत तेरे टुकड़े होंगे’ और अफजल का नारा लगाने वाले कुख्यात और बदनाम प्रत्याशी है और यह फैसला जनता जनार्दन को करना है कि उन्हें राष्ट्रवादी ताकतों का समर्थन करना है या राष्ट्र को तोड़ने वाली शक्तियों का समर्थन करना है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि घमंडिया गठबंधन देश के दुश्मनों की भाषा बोल रहा है और उसके समर्थन में पाकिस्तान से भी बयान आ रहे हैं।

दिल्ली की सातों लोकसभा सीटों पर एक ही चरण में 25 मई को मतदान होना है।

Exit mobile version