N1Live National दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा, सभी निर्वाचित सांसदों को देंगे संविधान की पुस्तक
National

दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा, सभी निर्वाचित सांसदों को देंगे संविधान की पुस्तक

Delhi Congress President Devendra Yadav said, will give the Constitution book to all elected MPs.

नई दिल्ली, 19 जून । राहुल गांधी के जन्मदिन के मौके पर दिल्ली कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव संविधान की पुस्तक लेकर मीडिया के सामने आए। देवेंद्र यादव के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं ने संविधान की पुस्तक दिखाकर कहा कि हम इसे नवनिर्वाचित सांसदों को सौंपेंगे और उनसे अपील करेंगे कि वो संविधान में प्रावधान नियमों का पालन करें।

देवेंद्र यादव ने कहा, “राहुल गांधी लगातार संविधान को मजबूत करने की दिशा में प्रतिबद्ध हैं। बीजेपी ने अपने 10 साल के शासनकाल में संविधान को कमजोर करने का प्रयास किया है। बीजेपी लगातार लोकतंत्र के ढांचे को कमजोर कर रही है, लेकिन हम उनके प्रयासों को सफल नहीं होने देंगे। कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता संविधान को बचाने की दिशा में प्रतिबद्ध है। वहीं राहुल गांधी के जन्मदिन के मौके पर हमने फैसला लिया है कि संविधान की पुस्तक बीजेपी के उन सभी नेताओं को दी जाएगी, जो इसे कमजोर करने का प्रयास कर रहे हैं।“

कांग्रेस नेता ने कहा, “मौजूदा सरकार जनता के हितों को ताक पर रखकर लोकतंत्र पर कुठाराघात कर रही है, जिसे देखते हुए हमने यह फैसला किया है कि हम संविधान की पुस्तक बीजेपी के सभी नवनिर्वाचित सांसदों को सौंपेंगे, ताकि वो संविधान की धज्जियां उड़ाने से पहले एक या दो बार नहीं, बल्कि अनेकों बार सोचें। मैं एक बात कहना चाहता हूं कि संविधान की पुस्तक कोई सामान्य पुस्तक नहीं है। यह संविधान है। इससे देश चलता है।“

वहीं बिहार के मंत्री दिलीप जायसवाल के बयान पर देवेंद्र यादव ने कहा, “एक लोकतांत्रिक राष्ट्र में इस तरह का बयान देना उचित नहीं है। इसकी हम निंदा करते हैं। लोकतांत्रिक प्रणाली में कानून सबसे अहम है। इसके तहत अपराधी के खिलाफ कार्रवाई की जाती है। मुझे नहीं लगता कि किसी भी दल के नेता द्वारा दिए गए ऐसे बयानों की सराहना की जानी चाहिए, क्योंकि इससे वैश्विक समुदाय में लोगों के बीच लोकतंत्र को लेकर गलत संदेश जाएगा।“

बता दें कि दिलीप जायसवाल ने कहा था कि बिहार कैबिनेट में फैसला हुआ है कि प्रत्येक जिले में एसआईटी का गठन होगा। अलग से पुलिस बल का गठन हर जिले में हो रहा है। अवैध रूप से राइफल लेकर चलने वाले बदमाशों को सीधे गोली मारने के आदेश सरकार ने दे दिए हैं। पुलिस अब अवैध हथियार रख कर घूमने वाले को सीधे गोली मारेगी।

Exit mobile version