January 7, 2025
National

दिल्ली : पुलिस ने सात बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़कर किया डिपोर्ट, अवैध प्रवासियों के खिलाफ कार्रवाई जारी

Delhi: Police deport 7 Bangladeshi nationals, crack down on illegal immigrants

नई दिल्ली, 29 दिसंबर । दिल्ली पुलिस अवैध रूप से राजधानी में रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है। इसी क्रम में दिल्ली की साउथ डिस्ट्रिक्ट (दक्षिण जिला) पुलिस ने सात अवैध प्रवासियों को पकड़कर डिपोर्ट कर दिया है। पुलिस ने झुग्गी झोपड़ी और संदिग्ध इलाकों में सर्च आपरेशन चलाया था।

दक्षिण जिले के डीसीपी अंकित चौहान ने आईएएनएस से बात करते हुए बताया कि पुलिस ने चेकिंग के दौरान संदिग्धों के वोटर आईडी और आधार कार्ड चेक किए गए। इस कार्रवाई के दौरान सात अवैध प्रवासियों को गिरफ्तार किया गया, इनमें पांच महिलाएं और दो पुरुष शामिल थे। सभी को बांग्लादेश भेज दिया गया।

यह अभियान दिल्ली के उपराज्यपाल के निर्देश और वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में चलाया गया। साउथ डिस्ट्रिक्ट पुलिस की एएटीएस और जिला लाइन की संयुक्त टीम ने स्थानीय इलाकों और झुग्गी बस्तियों में गहन जांच अभियान चलाया, इसमें वोटर आईडी और आधार कार्ड की जांच की गई।

टीम ने बीते शनिवार (28 दिसंबर) को फतेहपुर बेरी थाना क्षेत्र के अर्जनगढ़ मेट्रो स्टेशन के पास छापेमारी के दौरान मोहम्मद उमर फारूक, रियाज मियां उर्फ रमोन खान और पांच महिलाओं को गिरफ्तार किया। जांच के दौरान इन बांग्लादेशी नागरिकों के पास बांग्लादेशी नागरिकता के दस्तावेज मिले, इससे उनकी पहचान की पुष्टि हुई।

इस अभियान में पुलिस ने स्थानीय मुखबिरों, समुदाय के सदस्यों और सीसीटीवी कैमरों के जरिए संदिग्ध प्रवासियों की जानकारी जुटाई। इस कार्रवाई में शामिल पुलिसकर्मियों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए उपयुक्त पुरस्कार देने की घोषणा की गई है।

Leave feedback about this

  • Service