October 17, 2025
National

दिल्ली: करावल नगर में तीस हजारी कोर्ट के मुंशी पर फायरिंग, इलाज जारी

Delhi: Tis Hazari Court clerk shot at in Karawal Nagar, treatment underway

दिल्ली के उत्तर पूर्वी जिले के करावल नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत जोहरी फार्म रोड, नाली के पास गुरुवार सुबह अज्ञात हमलावरों ने एक कार पर फायरिंग कर दी। इस घटना में कार में सवार एक शख्स को दो गोलियां लगी हैं, जिसे गंभीर हालत में जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जोहरी फार्म रोड नाली के पास तीस हजारी कोर्ट का मुंशी गुरुवार सुबह कार से कहीं जा रहा था। इस दौरान पहले से घात लगाए बदमाशों ने मुंशी पर कई राउंड फायरिंग कर दी, जिससे वह घायल हो गया। गोली की आवाज सुनते ही आस-पास के लोग भागकर कार के पास पहुंचे।

कार के पास लोगों को आते देख बदमाश मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और पूरे इलाके की घेराबंदी कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार शुरुआती जांच में घटनास्थल पर करीब 7 राउंड गोलियां चलने की पुष्टि हुई है, जबकि स्थानीय लोगों के अनुसार हमलावरों ने 10 से 12 राउंड गोलियां चलाईं गई थीं।

फायरिंग के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हमलावरों की तलाश में जुट गई है। इस सनसनीखेज वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है।

मुंशी की पत्नी सीखा ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि उनके पति की किसी से कोई लड़ाई नहीं थी। वह रोज की तरह बाहर निकले थे हमको भी कुछ देर बाद पता चला कि उनके ऊपर हमला हुआ है। कोर्ट में वह प्रैक्टिस भी करते हैं।

पड़ोसी सतवीर ने बताया कि 15 दिन पहले भी हमारे कॉलोनी में एक लोगों पर हमला हुआ था, लेकिन अभी तक पुलिस कुछ नहीं कर पाई है और अब वकील के ऊपर हमला हो गया। बदमाश खुलेआम कॉलोनी में आकर घटना को अंजाम दे जा रहे हैं।

Leave feedback about this

  • Service