N1Live National बिहार में भी उठने लगी कांवड़िया पथ की दुकानों पर मालिक का नाम लिखने की मांग, राजद भड़का
National

बिहार में भी उठने लगी कांवड़िया पथ की दुकानों पर मालिक का नाम लिखने की मांग, राजद भड़का

Demand to write owner's name on shops on Kanwariya Path started rising in Bihar too, RJD enraged

पटना, 20 जुलाई । उत्तर प्रदेश की तर्ज पर बिहार में भी सभी कांवड़िया पथों पर लगने वाली दुकानों पर दुकान मालिक और उसके कर्मचारियों के नाम लिखने की मांग उठने लगी है।

इस मांग के उठने के साथ ही राष्ट्रीय जनता दल ने कहा है कि देश संविधान से चलेगा। भाजपा के विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि यह सही है कि उत्तर प्रदेश में ऐसा फैसला लिया गया है। बिहार हो या यूपी, कांवड़िया पथों पर दुकानों पर उसके मालिक का नाम निश्चित रूप से लिखा होना चाहिए। दुकान पर मालिक का नाम लिखे रहने से विवाद नहीं होगा।

उन्होंने कहा कि मालिक का नाम लिखा होगा, उसके बाद तीर्थयात्रियों को दुकान में जाना होगा तो वह जाएंगे। इससे बाद में विवाद नहीं होगा।

इधर, इस बयान पर राजद के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि देश संविधान से चलेगा, किसी की मर्जी से नहीं। अब वह समय चला गया है जब सरकार मनमानी करती थी। अब विपक्ष काफी मजबूत है।

उन्होंने कहा कि यह समाज को बांटने का काम है जो बिहार में हम नहीं होने देंगे।

उल्लेखनीय है कि 22 जुलाई से शुरू हो रही कावड़ यात्रा को लेकर उत्तर प्रदेश में एक नया आदेश जारी किया गया है, जिसमें कावड़ यात्रा के रास्ते में आने वाली दुकानों और रेस्टोरेंट के मालिकों को अपने नाम का बोर्ड लगाने का आदेश दिया गया है।

बिहार के सुल्तानगंज से गंगाजल उठाकर बड़ी संख्या में कांवड़िया देवघर बाबा बैद्यनाथ धाम जाते हैं।

Exit mobile version