नोएडा, 3 दिसंबर। नोएडा के दलित प्रेरणा स्थल पर संयुक्त किसान मोर्चा की तरफ से प्रदर्शन किया जा रहा है। अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे किसानों ने मंगलवार को आईएएनएस से बात की।
प्रदर्शन कर रहे किसान सुखबीर खलीफा ने अपनी मांगों को लेकर आईएएनएस को बताया, “10 प्रतिशत विकसित प्लॉट, 2013 का भूमि अधिग्रहण एक्ट जो बनाया गया है, उसको धरातल पर उतरवाने के लिए हमारा प्रदर्शन है। गौतमबुद्ध नगर के किसानों को चार गुना मुआवजा नहीं दिया जा रहा। पिछले 10 सालों से एक बार भी सर्किल रेट में बढ़ोत्तरी नहीं हुई है और जमीन को लूटने का बड़ा प्लान बनाया जा रहा है। किसानों को जमीन का पैसा नहीं दिया जा रहा। इन सभी के विरोध में किसानों का प्रदर्शन है।”
उन्होंने आगे कहा कि प्रदर्शन को लेकर हमारे कई पढ़ाव हैं। 25 नवंबर को ग्रेटर नोएडा, 28 नवंबर को यमुना और 2 दिसंबर से हम यहां पर प्रदर्शन कर रहे हैं। अभी अथॉरिटी, प्रशासन और अधिकारियों का कहना है कि हम आपकी समस्या का समाधान कराएंगे। इसलिए हम यहां पर थोड़ा विराम कर रहे हैं। आज दोबारा कमेटी की बैठक होगी, जिसके बाद आगे का निर्णय लिया जाएगा।
पूरी रात धरना प्रदर्शन करने के सवाल पर किसान पवन खटाना ने बताया, रात या दिन हो, किसानों का यही काम है। किसान इससे ज्यादा क्या करेगा? जहां तक अपना हक लेने की बात रही, 10 प्रतिशत हमारी प्लॉट हैं। आबादी निस्तारण के लिए कमेटी ने रिपोर्ट सौंपी है। नए भूमि अधिग्रहण कानून के हिसाब से किसान को उसके मुआवजे और फायदे मिलने चाहिए।
उन्होंने आगे कहा, “अगर इतना प्रदर्शन नहीं करने पर भी वो नहीं मानेंगे तो हम और कठोर निर्णय लेंगे। उन लोगों ने सर्किल रेट 10 सालों से नहीं बढ़ाया है। खुद जहां जमीन लेते या बेचते हैं, वहां तुरंत रेट बढ़ाते हैं, लेकिन किसानों के जमीन के रेट नहीं बढ़ाएंगे। अगर वो हमारी मांग नहीं मानेंगे तो गौतमबुद्धनगर ठप हो जाएगा।”
उन्होंने बताया, “सोमवार को हम दिल्ली कूच कर रहे थे, लेकिन कुछ अधिकारी लोग आए और अपनी बात रखी, जिसके बाद हमने दोबारा चर्चा का प्रस्ताव स्वीकार किया। लेकिन अगर हमारी मांगे नहीं मानी गई तो हम दिल्ली कूच करेंगे।”