January 1, 2026
National

उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने छत्तीसगढ़वासियों को दी शुभकामनाएं, कहा- नई ऊर्जा, उत्साह और तरक्की से भरा होगा नया साल

Deputy Chief Minister Arun Sao extended his best wishes to the people of Chhattisgarh and said that the new year will be filled with new energy, enthusiasm and progress.

छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने गुरुवार को सभी प्रदेशवासियों को नए साल 2026 की ढेरों शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि आज साल का पहला दिन है और इस मौके पर वे दिल से सभी छत्तीसगढ़वासियों को बधाई और शुभकामनाएं देना चाहते हैं। उन्होंने प्रार्थना की कि नया साल सभी के जीवन में खुशहाली, समृद्धि और तरक्की लेकर आए।

उपमुख्यमंत्री ने बताया कि साल की शुरुआत एक बहुत ही खास और ऐतिहासिक कार्यक्रम के साथ हो रही है। ‘भारत दर्शन योजना 2.0’ के अंतर्गत स्वीकृत छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध धार्मिक और ऐतिहासिक पर्यटन स्थल भोरमदेव में लगभग 146 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली ‘भोरमदेव कॉरिडोर विकास परियोजना’ का भूमिपूजन होने जा रहा है। इसके साथ ही ‘खेलो इंडिया’ के अंतर्गत राष्ट्रीय आदिवासी खेलों की मेजबानी भी छत्तीसगढ़ को मिली है।

उन्होंने बताया कि इस खेल की मशाल यात्रा अब शुरू होने जा रही है, जो अलग-अलग जिलों में जाएगी और खेल का प्रचार-प्रसार करेगी। यह पूरे प्रदेश में नए उत्साह, उमंग और ऊर्जा के साथ 2026 की शुरुआत करेगी। अरुण साव ने पिछले दो सालों में सरकार के प्रयासों का जिक्र करते हुए कहा कि न सिर्फ छत्तीसगढ़ के लोगों ने बल्कि पूरे देश ने देखा है कि नक्सल उन्मूलन का काम कितनी तेजी और प्रभावी तरीके से हो रहा है।

उन्होंने भरोसा दिलाया कि इसी रफ्तार से मार्च 2026 तक बस्तर और पूरे प्रदेश को नक्सल मुक्त बनाया जाएगा। इसके साथ ही इन इलाकों में विकास, मूलभूत सुविधाएं और खुशहाली आएगी।

उन्होंने कहा कि सरकार की प्रतिबद्धता साफ दिखाई दे रही है। नक्सल प्रभावित इलाकों में विकास की नई दिशा शुरू हो रही है और ये क्षेत्र भी धीरे-धीरे समग्र विकास की ओर बढ़ेंगे। उपमुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि सरकार का लक्ष्य केवल सुरक्षा तक सीमित नहीं है, बल्कि लोगों के जीवन स्तर को बेहतर बनाना और बच्चों, युवाओं, किसानों और आदिवासियों के लिए अवसर बढ़ाना है।

अरुण साव ने सभी प्रदेशवासियों से अपील की कि वे भी नए साल में सकारात्मक सोच और सहयोग के साथ आगे बढ़ें। उन्होंने उम्मीद जताई कि 2026 छत्तीसगढ़ के लिए उपलब्धियों और विकास का साल साबित होगा और प्रदेश हर क्षेत्र में तरक्की करेगा।

Leave feedback about this

  • Service