March 11, 2025
Uttar Pradesh

पीओके को लेकर काशी में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक बोले, हमारा हक हमें मिलना चाहिए

Deputy CM Brijesh Pathak said in Kashi regarding POK, we should get our rights

वाराणसी, 7 मार्च । उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक गुरुवार को वाराणसी पहुंचे, जहां एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात की और कई मुद्दों पर अपनी बात रखी। विदेश मंत्री एस जयशंकर के पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर (पीओके) से जुड़े बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए बृजेश पाठक ने कहा कि यह सच्चाई है, हर भारतवासी के मन में है कि जो हमारा हक है, वह हमें मिलना चाहिए।

इस दौरान, जब कांग्रेस नेता द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर दिए गए बयान के बारे में पूछा गया, तो डिप्टी सीएम ने इसे कांग्रेस का आंतरिक मामला बताया। उन्होंने कहा कि यह उनका अपना मामला है।

समाजवादी पार्टी (सपा) नेता अबू आज़मी द्वारा औरंगज़ेब पर दिए गए बयान को लेकर बृजेश पाठक ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि औरंगजेब एक आक्रांता था, उसने भारत की संस्कृति को छिन्न-भिन्न किया था, जो भी उसका महिमामंडन करेगा, भारत उसे कभी स्वीकार नहीं करेगा। देश की जनता से समाजवादी पार्टी को माफी मांगनी चाहिए और पार्टी को अबू आज़मी को तुरंत बाहर निकाल देना चाहिए।

बता दें कि सोमवार को सपा नेता अबू आजमी ने मुगल शासक औरंगजेब की तारीफ की थी। अबू आजमी ने कहा था, ‘औरंगजेब इंसाफ पसंद बादशाह था। उसके कार्यकाल में ही भारत सोने की चिड़िया बना। मैं औरंगजेब को क्रूर शासक नहीं मानता हूं। औरंगजेब के समय में राजकाज की लड़ाई थी, धर्म की नहीं थी, हिंदू-मुसलमान की लड़ाई नहीं थी। औरंगजेब ने अपने कार्यकाल में कई हिंदू मंदिरों का निर्माण करवाया। औरंगजेब को लेकर गलत इतिहास दिखाया जा रहा है।’

अबू आजमी के बयान के बाद बवाल मच गया है। विवाद बढ़ने के बाद बुधवार को सपा विधायक अबू आजमी को महाराष्ट्र विधानसभा से मौजूदा सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया है। महाराष्ट्र के संसदीय कार्य मंत्री चंद्रकांत पाटिल ने सदन के पटल पर अबू आजमी के खिलाफ प्रस्ताव पेश किया, जिसे सदन ने पारित कर दिया। इस सत्र के दौरान अबू आजमी के विधानसभा परिसर में घुसने पर रोक रहेगी।

Leave feedback about this

  • Service