N1Live Entertainment एक जैसे होने के बावजूद बहुत अलग होते हैं मेरे किरदार : मानव विज
Entertainment

एक जैसे होने के बावजूद बहुत अलग होते हैं मेरे किरदार : मानव विज

Despite being similar, my characters are very different: Manav Vij

मुंबई, 6 जून । अपकमिंग मर्डर मिस्ट्री सीरीज ‘गांठ चैप्टर 1: जमनापार’ को लेकर काफी चर्चा है। इस सीरीज में एक्टर मानव विज एक पुलिस इंस्पेक्टर के रोल में नजर आएंगे। अपने किरदार के बारे में बात करते हुए एक्टर ने कहा कि डार्क थीम मेंटली तौर पर चुनौती देते हैं। उन्होंने बताया कि कैसे उनके सभी रोल एक जैसे होते हुए भी बहुत अलग होते हैं।

मानव ने पहले भी ‘अंधाधुन’, ‘उड़ता पंजाब’ और अन्य फिल्मों में पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाई है।

एक बार फिर पुलिस इंस्पेक्टर का रोल निभाने के बारे में बात करते हुए, मानव ने कहा, “मैं जो भी रोल करता हूं, वह अलग होता है, क्योंकि हर स्क्रिप्ट और टीम अलग होती है। एक जैसे दिखने के बावजूद भी किरदारों में फर्क होता है। गदर सिंह की जिंदगी को पर्दे पर लाना मेरे द्वारा पहले निभाए गए किसी भी किरदार से बिल्कुल अलग है।”

उन्होंने आगे कहा, “हर किरदार से कोई न कोई ऐसी भावना जुड़ी होती है, जिनसे हम कनेक्ट कर पाते हैं। डार्क थीम वाकई मेंटली तौर पर चुनौती देती है, लेकिन मेरे मामले में, मुझे कोई खास दिक्कत नहीं हुई।”

उन्होंने कहा, “मेरी फैमिली, दोस्त और पॉजिटिव माहौल मुझे एक हेल्दी लाइफ देते हैं, जिससे मैं शांत और खुश रहता हूं। इससे मुझे अपने किरदार को अच्छे से निभाने में भी मदद मिलती है।”

इस सीरीज में मोनिका पंवार और सलोनी बत्रा भी लीड रोल में नजर आएंगी।

बता दें कि सलोनी ने संदीप रेड्डी वांगा की डायरेक्शन में बनी एक्शन क्राइम थ्रिलर एनिमल में रणबीर सिंह की बहन रीत का किरदार निभाया था। इस फिल्म में रणबीर कपूर, बॉबी देओल, अनिल कपूर, रश्मिका मंदाना, सुरेश ओबेरॉय समेत कई कलाकार है।

‘गांठ’ का ट्रेलर जारी हो चुका है, जिसमें पुलिस इंस्पेक्टर गदर सिंह और साइकियाट्रिक साक्षी मुर्मू एक साथ मिलकर सामूहिक आत्महत्या मामले को सुलझाते हुए दिख रहे हैं। उन्हें एक घर में सात शव लटके हुए मिले। उनकी जांच में कई पहलू सामने आए, जिनमें गंभीर अपराध, धार्मिक विश्वास, अंधविश्वास और सामाजिक मनोविकृति है।

‘गांठ’ का प्रीमियर 11 जून को जियोसिनेमा प्रीमियम पर होगा।

Exit mobile version