N1Live Uttar Pradesh दिव्य-भव्य महाकुंभ में पहुंचकर भाव-विभोर हुए श्रद्धालु
Uttar Pradesh

दिव्य-भव्य महाकुंभ में पहुंचकर भाव-विभोर हुए श्रद्धालु

Devotees were overwhelmed with emotions after reaching the divine and grand Mahakumbh.

महाकुंभ नगर, 25 जनवरी । महाकुंभ में 13 जनवरी से अब तक 10 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई है। यहां पर देश-विदेश से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं और दिव्य-भव्य महाकुंभ में भाव-विभोर हो रहे हैं। यहां कुछ श्रद्धालुओं के साथ न्यूज एजेंसी आईएएनएस ने बातचीत की।

केरल से आई उमा ने बताया कि 144 साल के बाद यह महाकुंभ लगा है। जब इसके बारे में जानकारी मिली, तो मैं खुद को यहां आने से रोक नहीं पाई। यहां साधु संतों को देखकर काफी अच्छा लग रहा है। उनके चेहरे पर अलग सा आकर्षण है। योगी सरकार ने अच्छे से यहां पर व्यवस्था की है। मैं समझती हूं कि यहां से सनातन एकजुट होगा।

बेंगलुरु से आई वंशू ने बताया कि यहां पर पहली बार आई हूं। यहां पर भव्य महाकुंभ का आयोजन किया गया। योगी सरकार ने यहां पर अच्छी व्यवस्था की है। मैं अयोध्या में श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा में गई थी। यहां पर सभी सनातन प्रेमियों के एकजुट होने पर अच्छा लग रहा है। यहां पर प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ते इंतजाम किए गए हैं।

श्रद्धालु ने बताया कि यहां आकर एक चीज जो काफी अच्छी लग रही है वह है यहां की सफाई व्यवस्था। अक्सर मेलों में हम देखते हैं कि ज्यादा भीड़ होती है तो अव्यवस्था दिखाई पड़ती है। लेकिन, महाकुंभ में इतनी तादाद में भीड़ होने के बावजूद बहुत अच्छे से सब कुछ मैनेज किया गया है। स्नान के साथ श्रद्धालुओं के ठहरने की उचित व्यवस्था की गई है। मध्यप्रदेश से आई उमा ने बताया कि 24 साल पहले कुंभ में आए थे। उज्जैन, हरिद्वार में आयोजित कुंभ में भी गए हैं। लेकिन, प्रयागराज का महाकुंभ कभी नहीं देखा था। योगी सरकार ने अच्छी व्यवस्था की है।

कामिनी ने बताया कि यहां आकर काफी अच्छा लगा है। यहां संगम में स्नान के साथ यहां की सुंदरता ने मन मोह लिया है। मैंने तय किया है कि मैं अब अपने पूरे परिवार के साथ संगम में डुबकी लगाने के लिए आऊंगी। युवाओं से भी अपील करूंगी कि वह यहां पर जरूर आएं और भारत की विविधता को नजदीक से देखें।

Exit mobile version