N1Live National धामी सरकार की ‘ड्रग्स फ्री देवभूमि’ बनाने की कवायद तेज, एक तस्कर गिरफ्तार
National

धामी सरकार की ‘ड्रग्स फ्री देवभूमि’ बनाने की कवायद तेज, एक तस्कर गिरफ्तार

Dhami government's efforts to make 'Drug Free Devbhoomi' intensified, a smuggler arrested

देहरादून, 4 जुलाई । उत्तराखंड को नशा मुक्त बनाने के लिए राज्य सरकार ने कवायद तेज कर दी है। प्रदेश में ‘ड्रग्स फ्री देवभूमि’ अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत एसटीएफ की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स को तस्करों के खिलाफ बड़ी कामयाबी हाथ लगी है।

एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने इस बात की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलिस को देहरादून के डोईवाला क्षेत्र में ड्रग्स तस्करी की सूचना मिली थी। इसके बाद जाल बिछाकर तस्कर को पकड़ने के लिए ऑपरेशन शुरू किया गया। एक तस्कर को 1 किलो 200 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है।

इसकी कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार मे तीन करोड़ से अधिक बताई जा रही है। पुलिस के हत्थे चढ़ा ड्रग्स तस्कर उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले का रहने वाला है। वो पिछले दो सालों से देहरादून में नशा तस्करी का गोरखधंधा चला रहा था।

पुलिस ने बताया कि बरामद की गई स्मैक बरेली से लाई गई है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। दूसरे तस्करों की भी तलाश शुरू हो गई है। एसटीएफ इस मामले की तह तक पहुंचने की कोशिश में जुट गई है।

बता दें कि प्रदेश की धामी सरकार ने 2025 तक देव भूमि को नशा मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा है। इसके तहत ड्रग्स तस्करों को पकड़ने का अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही इससे होने वाले नुकसान की जानकारी देने के लिए जागरूकता कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जा रहा है।

Exit mobile version