N1Live National ‘कांग्रेस ने कमीशनखोरी छुपाने के लिए ललित नारायण मिश्रा की हत्या करवाई?’, भाजपा सांसद का बड़ा आरोप
National

‘कांग्रेस ने कमीशनखोरी छुपाने के लिए ललित नारायण मिश्रा की हत्या करवाई?’, भाजपा सांसद का बड़ा आरोप

'Did Congress get Lalit Narayan Mishra murdered to hide its commission-taking?', BJP MP makes a serious allegation

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद निशिकांत दुबे ने एक बार फिर कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। निशिकांत दुबे ने पूर्व रेल मंत्री ललित नारायण मिश्रा की मौत को लेकर कांग्रेस को घेरा। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट करके पूछा कि क्या कांग्रेस पार्टी ने कमीशन खोरी छुपाने के लिए तत्कालीन रेल मंत्री ललित नारायण मिश्रा की हत्या करवाई?

भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट के जरिए कांग्रेस पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने लिखा, “क्या कांग्रेस पार्टी ने अपनी कमीशन खोरी छुपाने के लिए तत्कालीन रेल मंत्री ललित नारायण मिश्रा की हत्या करवाई?”

उन्होंने घटनाक्रम को छह बिंदुओं में बयान करते हुए इसे ‘घोर कलयुग’ करार दिया।

उन्होंने आगे लिखा, “भारत सरकार ने 1972-73 में एक फर्जी आयात-निर्यात लाइसेंस जारी किया। ललित नारायण मिश्रा विदेश व्यापार मंत्री थे, पैसे का लेन-देन शुरू हुआ। उस वक्त 1 लाख 20 हजार महीना? संसद में हंगामा हुआ और 1973 में जांच शुरू हुई। ललित बाबू का मंत्रालय बदलकर रेल मंत्री बनाया गया। 1974 के सितंबर में सीबीआई ने चार्जशीट दायर की। आरोप यानी फर्जी कंपनी बनाकर लेन-देन हुआ और सिद्ध हुआ।”

भाजपा सांसद ने दावा किया, “दिसंबर 1974 को हमारे नेता अटल बिहारी वाजपेयी ने ललित नारायण मिश्रा की धज्जियां उड़ाई तथा पैसे के लेनदेन के सबूत दिए। सीबीआई चार्जशीट के आधार पर विशेषाधिकार लाया गया। 3 जनवरी 1975 को क्या इसी भ्रष्टाचार को छिपाने के लिए ललित बाबू बम विस्फोट से उड़ा दिए गए? घोर कलयुग।”

यह पहली बार नहीं है, जब निशिकांत दुबे ने कांग्रेस और गांधी परिवार पर इस तरह के गंभीर आरोप लगाए हैं। इससे पहले, वे कांग्रेस पर 8 लाख करोड़ की टैक्स छूट देकर गरीबों को लूटने और ‘कॉरपोरेट दलाली’ का आरोप लगा चुके हैं।

निशिकांत दुबे ने दावा किया था कि सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार ने 2004 से 2014 तक के कार्यकाल में बड़े व्यापारियों को 8 लाख करोड़ रुपए की टैक्स छूट देकर गरीबों से लूट की और अमीरों को मालामाल किया।

Exit mobile version