निक्की तंबोली ट्रोल: बिग बॉस 14 से फेम में आईं निक्की तंबोली अक्सर अपने लुक्स को लेकर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। निक्की अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए अक्सर नई-नई तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। लेकिन कई बार इन तस्वीरों की वजह से ट्रोल भी हो जाते हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ, यूजर्स ने न सिर्फ उनकी शक्ल पर सवाल उठाए बल्कि ये तक कह दिया कि निक्की ने प्लास्टिक सर्जरी करवाई है.
निक्की ने हाल ही में ब्लू शॉर्ट ड्रेस में फोटोशूट करवाया है, जिसमें वह अलग-अलग पोज देती नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस ने अपने बालों को वेवी स्टाइल में खुला रखा है. वहीं बिना किसी एक्सेसरीज के लाइट मेकअप के साथ लुक को पूरा किया गया है। निक्की का अंदाज देखते ही बन रहा है. फोटो पोस्ट कर एक्ट्रेस ने लिखा- आपके एक्स से ज्यादा हॉट, अगले वाले से काफी बेहतर.
वैसे तो इन फोटोज में सभी को निक्की बेहद खूबसूरत लगीं, लेकिन कई यूजर्स ने उनके लुक की तुलना बिग बॉस 14 के टाइम लुक से कर दी. यूजर्स बोले- कोई इतना कैसे बदल सकता है. यह सब प्लास्टिक सर्जरी के कारण। दूसरे ने कहा- प्लास्टिक की दुकान लगी है। बिग बॉस के बाद निक्की ने खतरों के खिलाड़ी शो में भी हिस्सा लिया था. वहीं वह कई म्यूजिक वीडियो में भी नजर आ चुकी हैं. डीप नेक गाउन में तापसी पन्नू ने यूं दिखाया जलवा, एक जगह टिक गईं लोगों की निगाहें!