N1Live Entertainment दिलजीत दोसांझ ने महाकाल के किए दर्शन, भस्म आरती में शामिल हुए स्टार
Entertainment

दिलजीत दोसांझ ने महाकाल के किए दर्शन, भस्म आरती में शामिल हुए स्टार

Diljit Dosanjh had darshan of Mahakaal, star participated in Bhasma Aarti

मुंबई, 10 दिसंबर । शानदार अभिनय और दमदार आवाज के दम पर खुद को इंडस्ट्री में एक खास मुकाम पर स्थापित करने वाले दिलजीत दोसांझ महाकाल का दर्शन करने उज्जैन पहुंचे। दोसांझ ने सोशल मीडिया पर वीडियो साझा किया, जिसमें वह भक्ति में डूबे नजर आए।

मंदिर पहुंचे दिलजीत दोसांझ ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “जय श्री महाकाल।” एक्टर सिंगर सुबह होने वाली भस्म आरती में भी शामिल हुए।

वीडियो में दिलजीत सफेद रंग की धोती और अंगवस्त्र के साथ मैचिंग पगड़ी पहने नजर आए। महाकालेश्वर के प्रांगण में दोसांझ बैठकर ध्यान लगाते और प्रार्थना करते नजर आए। मंदिर पहुंचे दिलजीत को पुजारियों ने आशीर्वाद के रूप में अगंवस्त्र भेंट किया। भक्ति में लीन दोसांझ ने माथे पर टीका भी लगवाया।

लाइव म्यूजिक कॉन्सर्ट के लिए इंदौर पहुंचे अभिनेता इन दिनों सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। मंदिर वाले वीडियो से पहले दोसांझ ने इंदौर का एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह मशहूर ‘छप्पन दुकान’ पर बैठकर पोहा खाते नजर आए थे।

दोसांझ ने अपने एक्स हैंडल पर एक मिनट का वीडियो साझा किया था, जिसमें वह यह बताते हुए नजर आए कि यहां का पोहा बहुत मशहूर है, जो कि मुझे हर रोज खाना होता है। पोहे का स्वाद चखने के बाद सिंगर कहते हैं वाह, वाह! वीडियो में जहां वो खुद पोहा खाते नजर आए थे, तो वहीं एक बुजुर्ग शख्स को भी प्यार से पोहा खिलाते हुए दिखे थे।

पोहे की लुत्फ उठाने के साथ ही उन्होंने अपने प्रशंसकों को हेल्थ टिप्स भी दिए थे। वो लोगों से खास अपील करते नजर आए थे। सुबह-सुबह उठें, साइकिलिंग करें, अपनी सेहत का ध्यान रखें। इतना ही नहीं दोसांझ ने साइकिलिंग कर रहे लोगों को अपने शो के टिकट भी दिए और इसके बाद उन्हें अपने शो में इनवाइट करते हुए कहा कि आप आइए और आनंद उठाइए।

रविवार को इंदौर में हुए म्यूजिक कॉन्सर्ट को दिलजीत ने राहत इंदौरी को समर्पित किया था।

Exit mobile version