N1Live National जम्मू-कश्मीर में जैश-ए-मोहम्मद के पोस्टरलगाने का आरोपी डॉक्टर सहारनपुर से गिरफ्तार
National

जम्मू-कश्मीर में जैश-ए-मोहम्मद के पोस्टरलगाने का आरोपी डॉक्टर सहारनपुर से गिरफ्तार

Doctor accused of putting up Jaish-e-Mohammed posters in Jammu and Kashmir arrested from Saharanpur

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर की पुलिस ने आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के पोस्टर लगाने के मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। टीम गुरुवार देर शाम यहां पहुंची और एक निजी अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर आदिल को हिरासत में लेकर श्रीनगर ले गई।

मिली जानकारी के अनुसार, श्रीनगर पुलिस ने मामले में पहले अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी, लेकिन सीसीटीवी फुटेज के आधार पर डॉक्टर की पहचान होने के बाद गिरफ्तारी की गई।

डॉ. आदिल अहमद पुत्र अब्दुल माजिद, निवासी अनंतनाग (जम्मू-कश्मीर), सहारनपुर के अंबाला रोड स्थित एक बड़े अस्पताल में एमबीबीएस एमडी है। कुछ दिन पहले श्रीनगर के कई इलाकों में जैश-ए-मोहम्मद के पोस्टर लगाए गए थे, जिनमें आतंकी संगठन के समर्थन में संदेश लिखे थे। पुलिस ने 28 अक्टूबर को इस मामले में केस दर्ज किया था। जांच के दौरान पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिनमें डॉ. आदिल पोस्टर लगाते हुए नजर आया।

इसके बाद श्रीनगर पुलिस ने उनके पैतृक गांव अनंतनाग में परिजनों से पूछताछ की और मोबाइल सर्विलांस के जरिए लोकेशन को ट्रेस करने में जुट गई, जिसके बाद जम्मू पुलिस टीम सहारनपुर पहुंची और स्थानीय पुलिस व एसओडी के सहयोग से अंबाला रोड के अस्पताल से डॉक्टर को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने एसएसपी आशीष तिवारी से मुलाकात कर सभी कानूनी औपचारिकताएं पूरी कीं। आरोपी को थाना सदर बाजार में पेश किया गया, जहां से अदालत ने ट्रांजिट रिमांड पर श्रीनगर पुलिस को सौंप दिया।

आदिल पहले दिल्ली रोड के एक बड़े अस्पताल में भी कार्यरत था, लेकिन कुछ समय बाद अंबाला रोड के अस्पताल में नौकरी करने लगा। आदिल ने हाल ही में 4 अक्टूबर को यहीं की एक महिला डॉक्टर से निकाह किया था। वहीं, अब लोकल पुलिस भी अलर्ट मोड पर आ गई है। जम्मू-कश्मीर के कई डॉक्टर सहारनपुर में रहकर प्रैक्टिस कर रहे हैं। एक निजी डॉक्टर के यहां पर ही कई जम्मू-कश्मीर के लोग काम करते हैं। ऐसे में लोकल इंटेलिजेंस और पुलिस भी सतर्क हो गई है।

Exit mobile version