October 30, 2024
National

मध्यप्रदेश में ‘वोकल फॉर लोकल’ का असर, सीएम ने खरीदे दीए तो चेहरे दमक उठे

भोपाल, 30 अक्टूबर । भारत सरकार की वोकल फॉर लोकल योजना स्वदेशी चीजों को बढ़ावा देने के लिए बनाई गई है। प्रधानमंत्री मन की बात में कई बार भारतवासियों से अपील कर चुके हैं कि स्वदेशी उत्पाद खरीद कर जरूरतमंदों की मदद करें। मध्य प्रदेश सरकार ने भी इस योजना पर गंभीरता से विचार किया और लोकल वेंडरों को तरजीह देने की अपील लोगों से की। इसका असर बाजार में दिखने लगा है।

प्रदेश सरकार के रुख के बाद लोग भी बाजार में सामान की खरीदारी करते वक्त स्वदेशी का ध्यान रख रहे हैं। प्रदेश में सरकार के मुख्यमंत्री से लेकर तमाम नेता और मंत्री सब मिट्टी के दीयों से घर को सजाने की तैयारी में हैं।

वर्षों से मिट्टी के दीए बनाने वाले सुनील कुमार बताते हैं, “हम लोग बाप-दादा के समय से मिट्टी के दिए बना रहे हैं। इन दिनों लोगों में दीए खरीदने को लेकर उत्साह बड़ा अच्छा है। मुख्यमंत्री भी मुझसे दिए खरीदकर गए हैं। पिछले कुछ वर्षों से दिवाली पर मिट्टी के दीयों की बिक्री बढ़ी है और इसे लेकर हम भी काफी उत्साहित रहते हैं। सीजन पर हमें बड़ा लाभ होता है। इस बार मुख्यमंत्री दीए लेने आए, मुझे बड़ा अच्छा लगा। हम यही चाहते हैं कि हमारे दीए खूब बिकें। मुख्यमंत्री ने हमारे दीयों को टैक्स फ्री कर दिया, उसके लिए हम उन्हें धन्यवाद देना चाहते हैं। हमें सरकार की कई योजनाओं का लाभ मिल रहा है। राशन कार्ड से लेकर कई सरकारी लाभ हमें मिल रहे हैं।”

मिट्टी के दीए बनाने वाली राजकुमारी प्रजापति ने बताया कि इस बार की रौनक कुछ और ही है। नेता मंत्री आ रहे हैं और आम लोग भी हमसे खूब खरीदारी कर रहे हैं।

बता दें कि इससे पहले मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेशवासियों को दीपों के पर्व दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए ‘वोकल फॉर लोकल’ को प्रोत्साहित करने की अपील की थी ।

सीएम ने प्रदेशवासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई देते हुए कहा सभी के जीवन में श्री महालक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे। उन्होंने कहा कि दीपावली पर सभी के मन में ‘वोकल फॉर लोकल’ का भाव रहना चाहिए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी सभी को ‘वोकल फॉर लोकल’ के लिए प्रेरित करते हैं। उन्होंने कहा कि दीया-बाती बनाने वालों, साफ-सफाई व श्रृंगार की सामग्री बनाने वालों और ऐसी ही गतिविधियों में स्थानीय स्तर पर लगे व्यक्तियों और उनके परिवारों से मिलकर, दीपावली पर्व के उत्साह और उल्लास का प्रकटीकरण होता है। भगवान श्रीराम ने भी सभी लोगों के साथ मिलकर सभी के कल्याण की कामना के साथ अपना राज्य चलाया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएम मोदी स्थानीय सामग्री के उपयोग को प्रोत्साहित करते हैं। हम सबका यह सामूहिक प्रयास हो कि गरीब और मजदूर परिवार का कोई भी सदस्य भूखा न रहे, सबके जीवन में दीपावली का आनंद हो, हम सामूहिक दायित्व के रूप में दीपावली का पर्व मनाएं।

Leave feedback about this

  • Service