January 20, 2025
National

ओडिशा में राज्यसभा की खाली सीट के लिए चुनाव की घोषणा हुई, सहायक रिटर्निंग अधिकारी ने दी जानकारी

Election announced for the vacant seat of Rajya Sabha in Odisha, Assistant Returning Officer gave information

भुवनेश्वर, 7 दिसंबर । ओडिशा में राज्यसभा की खाली पड़ी सीट के लिए चुनाव की घोषणा हो चुकी है। सहायक रिटर्निंग अधिकारी बिद्याधर माझी ने इस बारे में आईएएनएस से बात करते हुए जानकारी दी।

उन्होंने आईएएनएस से बताया कि इस चुनाव के लिए 3 दिसंबर 2024 को अधिसूचना जारी की गई है। अधिसूचना के बाद हमारा इलेक्शन प्रोसेस शुरू हो चुका है। हम नॉमिनेशन फॉर्म ले रहे हैं। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 10 दिसंबर 2024 है। नामांकन पत्रों की जांच 11 दिसंबर 2024 को होगी। नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 13 दिसंबर 2024 है।

उन्होंने बताया कि मतदान की तारीख 20 दिसंबर 2024 है। अगर जरूरत हुई तो 20 दिसंबर 2024 को पोल होगा। इसके लिए कमरा नंबर 54 में सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक पोल होगा। इसके बाद 26 दिसंबर तक चुनाव की सभी प्रक्रिया पूरी कर ली जाएंगी।

सहायक रिटर्निंग अधिकारी ने बताया कि यदि कोई एक ही उम्मीदवार होगा, तो उसका नाम 13 दिसंबर को ही घोषित कर दिया जाएगा। अन्यथा पोल वाले दिन ही नतीजे भी आ जाएंगे। उन्होंने कहा, “यदि पोल नहीं हुआ तो नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि पर ही यह घोषित कर दिया जाएगा। ऐसे में सिंगल नॉमिनेशन को ही विजेता घोषित करने के बाद हम रिजल्ट जारी कर देंगे।”

उन्होंने बताया कि अभी तक दो ही उम्मीदवार लिए गए हैं। इसमें कोई राजनीतिक दल से नहीं है। इसमें न्यूज़ या पब्लिक से किसी को लिया है।

उल्लेखनीय है कि राज्यसभा भारत की संसद का ऊपरी सदन है। राज्यसभा में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रतिनिधि और भारत के राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत व्यक्ति शामिल होते हैं। भारत का उपराष्ट्रपति राज्य सभा का अध्यक्ष होता है। राज्य सभा अपने सदस्यों में से एक उपाध्यक्ष भी चुनती है। राज्य सभा के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष इसकी बैठकों की अध्यक्षता करते हैं।

Leave feedback about this

  • Service