N1Live National डमी कैंडिडेट पर चुनाव आयोग की पैनी नजर, सख्त कार्रवाई के निर्देश
National

डमी कैंडिडेट पर चुनाव आयोग की पैनी नजर, सख्त कार्रवाई के निर्देश

Election Commission keeps a close eye on dummy candidates, instructions for strict action

रांची, 18 अप्रैल । लोकसभा चुनाव के दौरान डमी कैंडिडेट पर आयोग की पैनी नजर रहेगी। झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि ऐसे कैंडिडेट की पहचान कर सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया गया है।

उन्होंने कहा कि आयोग के संज्ञान में आया है कि डमी कैंडिडेट के नाम पर दूसरे कैंडिडेट चुनावी खर्च मैनेज करते हैं। इस पर सख्ती से रोक लगाई जाएगी।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि लोकसभा के चौथे चरण में झारखंड में जिन चार क्षेत्रों- सिंहभूम, लोहरदगा, खूंटी और पलामू में चुनाव होने हैं, वहां गुरुवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। पहले दिन एक भी नामांकन नहीं हुआ।

सभी क्षेत्रों में मतदाताओं को मताधिकार के प्रति जागरूक करने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित करने के लिए आयोग की ओर से कई स्तरों पर निगरानी की जा रही है।

इस बार चुनाव में उम्मीदवारों के लिए गाड़ियों का परमिट फूलप्रूफ होगा। इसके लिए आयोग ने स्टैंडर्ड फार्मेट बनाया है। इसकी नकल करना मुश्किल होगा। इसे गाड़ी के स्क्रीन पर लगाना अनिवार्य होगा। गाड़ी बदलने पर परमिट सरेंडर कर नई गाड़ी का परमिट लेना होगा।

Exit mobile version