नई दिल्ली, 15 अक्टूबर । झारखंड मुक्ति मोर्चा नेता मनोज पांडेय ने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाया है कि भाजपा नेताओं को एक दिन पहले सोमवार को ही चुनाव की घोषणा की जानकारी मिल गई थी। इस पर कांग्रेस नेता उदित राज ने जेएमएम नेता का समर्थन किया है।
उन्होंने आईएएनएस से विशेष बातचीत में कहा, “कई लोग यह मानते हैं कि चुनाव आयोग भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रभाव में है। वह भाजपा से ही शेड्यूल बनवाता है। लोकसभा चुनाव सात चरणों में आयोजित हुए थे, और इसका औचित्य सवालों के घेरे में है। हरियाणा में जो बेईमानी हुई है, उस पर हमारे आरोप पूरी तरह सही हैं। लोकतांत्रिक देश के लिए यह खतरे की बात है। आज दो राज्यों के चुनाव की तिथियां आ रही हैं, और मुझे उम्मीद है कि हरियाणा में जो घपला हुआ, वह जम्मू में नहीं होगा।”
इसके बाद उन्होंने उत्तर प्रदेश में खाद्य वस्तुओं में मिलावट और फर्जी नाम से बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए सरकार द्वारा अध्यादेश लाए जाने के सवाल पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “इस अध्यादेश पर हम आगे चर्चा करेंगे। लेकिन यह जरूरी है कि किसी विशेष समुदाय को निशाना नहीं बनाया जाए। हालांकि, योगी आदित्यनाथ की सरकार अक्सर एक खास समुदाय को लक्षित करती है। इनकी नजर में केवल बैंक और वोट बैंक हैं। देश, कृषि, किसान, बेरोजगारी और महंगाई जैसे मुद्दे इनके लिए मायने नहीं रखते।”
उल्लेखनीय है कि खाने-पीने की चीजों की शुद्धता को बरकरार रखने के लिए और इनको फर्जी नाम से बेचने पर अंकुश लगाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार इसके लिए सख्त कानून लाने की तैयारी में है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस विषय पर मंगलवार को मंत्रिमंडल और अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इसमें अध्यादेश के स्वरूप और इसे लाने के विषय पर चर्चा की जाएगी। इसको लाकर राज्य सरकार का लक्ष्य फूड कन्टैमनैशन रोकथाम पर उपभोक्ताओं को जागरूक करना है।