अबोहर, 6 फरवरी
सेना के एक गर्म हवा के गुब्बारे की आज यहां से 31 किलोमीटर दूर सादुलशहर में आपात लैंडिंग की गई।
सूचना पाकर सेना के अधिकारी मौके पर पहुंचे और सॉर्टी कर रहे अपने चार साथियों को अपने साथ ले गए।
कुछ ग्रामीणों ने कहा कि उन्होंने चक 41-पीटीपी गांव के पास गर्म हवा के गुब्बारे को उतरते देखा था.
गुब्बारे के जमीन पर लगते ही ग्रामीणों ने इसकी सूचना सादुलशहर थाने को दी.
एसएचओ रघुवीर सिंह ने कहा कि पुलिस और सेना के जवानों ने मौके पर पहुंचकर परिधि को सुरक्षित कर लिया है।
उड़ान भर रहे सैनिकों ने कहा कि अचानक तापमान बढ़ने के कारण उन्होंने नीचे उतरने का फैसला किया।