स्वच्छ सर्वेक्षण में यमुनानगर-जगाधरी को सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग दिलाने के लिए नगर निगम द्वारा विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी पहल के तहत शनिवार को जगाधरी के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में चित्रकला प्रतियोगिता और जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने कला के माध्यम से स्वच्छता को बढ़ावा दिया। चित्रकला प्रतियोगिता में मोनिका ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि इशिका दूसरे तथा तमन्ना तीसरे स्थान पर रहीं।
स्वच्छता निरीक्षक अमित काम्बोज ने विजेता विद्यार्थियों को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। विजेता छात्राओं को एक हजार रुपए का पुरस्कार दिया गया। सर्वेक्षण में सहयोग के लिए विद्यालय को स्मृति चिह्न दिया गया।
कंबोज ने कहा, “ये जागरूकता कार्यक्रम नगर निगम आयुक्त आयुष सिन्हा और अतिरिक्त नगर निगम आयुक्त डॉ. विजय पाल यादव के निर्देश पर दोनों शहरों में आयोजित किए जा रहे हैं।”
उन्होंने कहा, “सर्वेक्षण में नगर निगम को सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग दिलाना हम सबकी जिम्मेदारी है। इसके लिए प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक वस्तुओं का उपयोग नहीं करना चाहिए। बाजार से सामान खरीदते समय सभी को अपने साथ कपड़े का थैला रखना चाहिए।”
स्वच्छता निरीक्षक ने कहा कि लोगों को घर का सूखा और गीला कूड़ा अलग-अलग करके रखना चाहिए और इसका निपटान नगर निगम के कूड़ा उठाने वाले वाहनों के माध्यम से ही करना चाहिए। कंबोज ने कहा, “यमुनानगर और जगाधरी में अगर कहीं भी लोगों को कूड़ा दिखाई दे तो वे इसकी शिकायत नगर निगम के व्हाट्सएप नंबर (7082410524), स्वच्छ ऐप और इस संबंध में स्थापित अन्य मोबाइल एप्लीकेशन पर करें।”
उन्होंने कहा कि इस अवसर पर सभी ने संकल्प लिया कि सर्वेक्षण में जिले को सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग दिलाने में वे सहयोग करेंगे। सामाजिक संस्था एक सोच नई सोच की संस्थापक शशि गुप्ता ने कर्मचारियों से नगर निगम को सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग दिलाने का आह्वान किया।
जागरूकता कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों में स्वच्छ भारत मिशन गतिविधि विशेषज्ञ पूजा भी शामिल थीं।