N1Live Entertainment इंटरनेशनल काइट फेस्टिवल में पहुंचे इमरान हाशमी, पतंगों के साथ अपनी नई सीरीज ‘तस्करी’ का किया प्रमोशन
Entertainment

इंटरनेशनल काइट फेस्टिवल में पहुंचे इमरान हाशमी, पतंगों के साथ अपनी नई सीरीज ‘तस्करी’ का किया प्रमोशन

Emraan Hashmi attended the International Kite Festival and promoted his new series 'Taskari' with kites.

साबरमती रिवरफ्रंट पर चल रहे इंटरनेशनल काइट फेस्टिवल 2026 का माहौल रंग-बिरंगा और उत्साह से भरा हुआ है। इस खूबसूरत माहौल में अभिनेता इमरान हाशमी ने शिरकत की।

दरअसल, अभिनेता इमरान हाशमी अपनी अपकमिंग सीरीज ‘तस्करी’ की पूरी स्टारकास्ट के साथ प्रमोशन के लिए पहुंचे। इस दौरान उन्होंने आईएएनएस से बातचीत में कहा, “मैं प्रधानमंत्री मोदी और गुजरात टूरिज्म को बधाई देना चाहता हूं। यहां पर मैं पहली बार आया हूं। हालांकि, अहमदाबाद शूटिंग और प्रमोशन के लिए तो कई बार आता रहता हूं।

अभिनेता को वहां के माहौल और हेरिटेज का खूबसूरत वातावरण देखकर काफी अच्छा लगा। उन्होंने कहा, “यहां पर फूल देश के कोने-कोने से आए हुए हैं। यह फेस्टिवल इतना वाइब्रेंट और कलरफुल है कि यहां आकर बहुत अच्छा लग रहा है।”

इसी के साथ अभिनेता इमरान हाशमी ने अपनी आने वाली सीरीज के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा, “मेरी वेब सीरीज तस्करी नेटफ्लिक्स पर 14 जनवरी को रिलीज हो रही है। यह एक 7 पार्ट वाली सीरीज है, जो इंटरनेशनल स्मगलिंग और तस्करी पर आधारित है। इसमें फ्लाइट्स और कई जगहों पर होने वाली तस्करी की कहानी दिखाई गई है। मुझे लगता है कि इस तरह के विषयों पर इससे पहले अभी तक कोई फिल्म या सीरीज नहीं आई है। हमारे कस्टम अधिकारी बहुत मेहनत करते हैं, लेकिन उनके योगदान को इस तरह से पहले कभी नहीं दिखाया गया है।”

इसी के साथ ही अभिनेता ने अपनी आने वाली फिल्मों के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा, “इसके बाद मेरी तीन फिल्में भी रिलीज होंगी। पहले ‘आवारापन 2’ आएगी, फिर ‘गनमास्टर’, और उसके बाद एक तेलुगु फिल्म रिलीज होगी।

अभिनेता इमरान हाशमी ने पतंगबाजी के बारे में पूछे जाने पर बताया, “मैं बचपन में बहुत पतंगें उड़ाया करता था, लेकिन अब कई साल हो गए हैं, लेकिन मैंने अभी अपनी फिल्म ‘हक’ में एक शॉट के दौरान पतंग उड़ाई थी, तो पुरानी यादें ताजा हो गई थीं। स्कूल के दिनों में तो बहुत पतंगें उड़ाते थे। यहां पर थोड़ा कोशिश जरूर करूंगा।”

उन्होंने फेस्टिवल की खूबसूरती पर भी बात की और कहा कि यहां 40 से 50 देशों से लोग और काइट फ्लाइंग एक्सपर्ट्स आए हैं। यह एक बड़ा सांस्कृतिक संगम है, जो भारत की संस्कृति को विश्व स्तर पर नई पहचान दे रहा है।

Exit mobile version