N1Live National इटावा: आगरा हाईवे पर श्रद्धालुओं से भरी डबल डेकर बस पलटी, 10 घायल
National

इटावा: आगरा हाईवे पर श्रद्धालुओं से भरी डबल डेकर बस पलटी, 10 घायल

Etawah: Double-decker bus carrying devotees overturns on Agra Highway, 10 injured

उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के जसवंतनगर इलाके में आगरा हाईवे पर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। चार धाम और बरसाना से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी डबल डेकर बस अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में 45 यात्री सवार थे। इस दुर्घटना में करीब 10 श्रद्धालु घायल हो गए, जिन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बस मथुरा के बरसाना से दर्शन करने के बाद जालौन जिले के उरई की ओर जा रही थी। जैसे ही वाहन आगरा हाईवे पर मलाजनी गांव के पास पहुंचा, उसी समय इलाके में घना कोहरा छाया हुआ था। कम दृश्यता के कारण चालक का संतुलन बिगड़ गया और तेज आवाज के साथ बस सड़क पर पलट गई। हादसा इतना अचानक था कि यात्रियों में अफरा-तफरी और चीख-पुकार मच गई।

बस के पलटते ही आसपास के ग्रामीण और राहगीर मौके पर पहुंच गए। उन्होंने बिना देर किए खिड़कियों और दरवाजों से यात्रियों को बाहर निकालना शुरू किया। किसी ने पुलिस को सूचना दी तो किसी ने एंबुलेंस बुलाने में मदद की। इस दौरान कुछ देर के लिए हाईवे पर यातायात भी प्रभावित रहा।

हादसे की खबर मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। घायलों को एंबुलेंस और निजी वाहनों की मदद से जसवंतनगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने तुरंत उपचार शुरू किया। चिकित्सकों के अनुसार, आठ श्रद्धालुओं को मामूली चोटें आई हैं, जबकि दो लोगों की हालत थोड़ी गंभीर बताई गई है, हालांकि सभी खतरे से बाहर हैं।

घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव भी अस्पताल पहुंचे। उन्होंने घायलों से बातचीत की और डॉक्टरों को बेहतर इलाज के निर्देश दिए। प्रशासन की ओर से सभी प्रभावित श्रद्धालुओं को हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जा रही है।

एसएसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि श्रद्धालु रात के समय बरसाना से दर्शन कर लौट रहे थे। मलाजनी गांव के पास घना कोहरा होने के कारण दृश्यता बेहद कम हो गई, जिससे बस हादसे का शिकार हो गई। फिलहाल स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और सभी घायलों का इलाज जारी है।

Exit mobile version