N1Live National इटावा: पुलिस और हिस्ट्रीशीटर में मुठभेड़, एक आरोपी गिरफ्तार, अवैध हथियार, मोबाइल फोन, कार बरामद
National

इटावा: पुलिस और हिस्ट्रीशीटर में मुठभेड़, एक आरोपी गिरफ्तार, अवैध हथियार, मोबाइल फोन, कार बरामद

Etawah: Encounter between police and history-sheeter, one accused arrested, illegal weapons, mobile phone, car recovered

उत्तर प्रदेश के इटावा में रविवार रात पुलिस और एक हिस्ट्रीशीटर में मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान आरोपी के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे घायल हालत में पकड़ लिया गया।

जानकारी के मुताबिक थाना बकेवर पुलिस टीम रविवार रात को थाना क्षेत्र में सुनवर्षा अंडरपास के पास मुखबिर की सूचना पर संदिग्ध व्यक्ति और वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान बरोख की ओर से एक कार तेज रफ्तार में आती दिखाई दी। पुलिस ने कार को रोकने का प्रयास किया तो कार सवार आरोपियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी और भागने लगे।

जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तुरंत पीछा किया। उरैन गांव के पास निवाड़ी से लुधियानवी जाने वाले मुख्य मार्ग पर खुद को घिरा देख आरोपियों ने दोबारा पुलिस पर फायर किया। पुलिस टीम ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक गोली आरोपी के दाहिने पैर में लग गई।

पुलिस के मुताबिक घायल आरोपी की पहचान प्रवीन उर्फ मंगल यादव उर्फ सुनील कुमार निवासी ग्राम हरचंद्रपुरा थाना सिविल लाइन जनपद इटावा के रूप में हुई है। पुलिस ने उसे मौके से गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक फैक्ट्री मेड रायफल 315 बोर, चार खोखा कारतूस, छह जिंदा कारतूस, एक मोबाइल फोन और बिना नंबर प्लेट की हुंडई एक्सेंट कार बरामद की है। घटना में इस्तेमाल कार को मोटर वाहन अधिनियम के तहत सीज कर दिया गया है। आरोपी के खिलाफ थाना बकेवर में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

सीओ भरथना रामबदन के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी शातिर किस्म का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है, जिसके खिलाफ लूट, डकैती, चोरी, धोखाधड़ी, हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट, गैंगस्टर एक्ट और एनडीपीएस एक्ट सहित कुल 24 गंभीर मुकदमे विभिन्न जनपदों में दर्ज हैं। जनपद में अपराधियों के खिलाफ ऐसी सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

उन्होंने कहा कि इनके साथियों की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया गया है और सुनील से पूछताछ के बाद कई लोगों को गिरफ्तारी हो सकती है।

Exit mobile version