अभिनेत्री एली अवराम ने मंगलवार को 35वां जन्मदिन मनाया। इस मौके पर अभिनेत्री ने बताया कि कैसे उनके परिवार ने स्वीडन में उनके इस दिन को और भी खास बना दिया।
अभिनेत्री ने बताया कि वह अपना जन्मदिन स्वीडिश परंपरा के अनुसार मनाती हैं, उनके लिए जन्मदिन का मतलब, जिंदगी में जो कुछ भी पाया है, उसके लिए भगवान को शुक्रगुजार होना और हर साल और समझदार बनना है।
इस फैसले को लेकर ‘किस किस किसको प्यार करूं’ फेम अभिनेत्री ने बताया, “मैं हमेशा स्वीडिश तरीके से अपना जन्मदिन मनाती आ रही हूं, यानी कि मैं सुबह जब सोकर उठती हूं, तो मेरे घर वाले मेरे लिए गिफ्ट, केक, नाश्ते लेकर आते हैं और हम वहीं केक काटकर बर्थ डे सेलिब्रेट करते हैं। मैं रात को जन्मदिन नहीं मनाती हूं, बल्कि सुबह उठते ही मनाती हूं। मेरे लिए जन्मदिन का मतलब है एक साल और, समझदार होना, और इतनी खूबसूरत जिंदगी देने के लिए ऊपर वाले की शुक्रगुजार हूं।
उन्होंने बताया, “इस साल मैं जन्मदिन पर स्वीडन अपने घर आई हूं ताकि परिवार के साथ जन्मदिन मना सकूं, क्योंकि मुझे इस दिन उनकी बहुत याद आती है। यह पल बहुत कीमती होते हैं और दोबारा नहीं आते हैं।”
एली ने अपने जन्मदिन की कुछ झलक इंस्टाग्राम स्टोरीज सेक्शन पर पोस्ट की।
अभिनेत्री ने मनीष पॉल के साथ फिल्म ‘मिकी वायरस’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद वह कपिल शर्मा की फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं’ में नजर आईं थी। फिल्म से उन्हें व्यापक पहचान मिली थी। बाद में उन्होंने रियलिटी शो बिग बॉस-7 में भी हिस्सा लिया था, जिससे वह काफी चर्चाओं में रही थी।
Leave feedback about this