अंबाला, 16 दिसंबर । अंबाला कैंट से भारतीय जनता पार्टी के विधायक एवं हरियाणा सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने सोमवार को छावनी के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में जनता दरबार लगाया। किसानों की मांगों को लेकर उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से सभी को प्रदर्शन करने का अधिकार है।
पंजाब में किसानों के 18 दिसंबर को रेल रोकने वाली बात पर अनिल विज ने कहा, “किसानों को ऐसा नहीं करना चाहिए। इससे जनता परेशान होगी, विकास का काम रुकेगा। अगर वे ट्रैक्टर यात्रा निकालने की बात कर रहे हैं, तो शांतिपूर्ण तरीके से सरकार से अनुमति लेकर प्रदर्शन करने का सभी को अधिकार है। इसमें किसी को कोई दिक्कत नहीं है। लेकिन देश को बंद करना, यह ठीक नहीं है।”
लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष एवं कांग्रेस नेता राहुल गांधी के छह साल के बच्चे को ‘युवा’ बताने वाले वीडियो पर विज ने कहा, “राहुल गांधी कुछ भी कह सकते हैं, वह छह साल के बच्चे को युवा भी कह सकते हैं। उनका सब कुछ माफ है।”
इसके अलावा एक वेलफेयर अधिकारी को सस्पेंड करने के सवाल पर विज ने बताया, “15 दिन पहले एक शिकायत आई थी, जिसमें बुजुर्ग दिव्यांग व्यक्ति की पेंशन का मामला था। इस मामले के निपटारे को लेकर मैंने सोशल वेलफेयर के अधिकारी को निर्देश दिए थे। लेकिन 15 दिन बाद मुझे यह जवाब दिया जा रहा है कि इसमें बुजुर्ग की जन्मतिथि वेरीफाई नहीं हो रही। बुजुर्ग को क्यों बार-बार परेशान करना, तारीख पर तारीख देनी पड़ती है, लेकिन इंसाफ नहीं मिलता है। यहां पर यह सब नहीं चलेगा।”
विज ने बताया तनख्वाह नहीं मिलने की शिकायत पर मैंने कहा कि नियमों के तहत जिनके खिलाफ भी कार्रवाई होती है उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए और बुजुर्ग की तनख्वाह दिलाई जाए।
उल्लेखनीय है कि अनिल विज छावनी की जनता के लिए लगातार जनता दरबार लगा रहे हैं। इसी क्रम में पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में विज के जनता दरबार में फरियादियों की लंबी कतार देखने को मिली। इसमें उन्होंने तमाम फरियादियों की समस्याएं सुनीं और मामले से संबंधित अधिकारियों को निपटारे का निर्देश दिया।