N1Live Haryana सरकार पर दबाव बनाने के लिए ‘भारतीय किसान यूनियन खेती बचाओ’ की तरफ से फतेहाबाद में ट्रैक्टर मार्च
Haryana

सरकार पर दबाव बनाने के लिए ‘भारतीय किसान यूनियन खेती बचाओ’ की तरफ से फतेहाबाद में ट्रैक्टर मार्च

Tractor march in Fatehabad by 'Bharatiya Kisan Union Kheti Bachao' to put pressure on the government

फतेहाबाद, 16 दिसंबर । एमएसपी समेत कई मांगों को लेकर किसानों का प्रदर्शन लगातार जारी है। सोमवार को ‘भारतीय किसान यूनियन खेती बचाओ’ के सदस्‍यों ने फतेहाबाद से ट्रैक्टर मार्च निकालकर लघु सचिवालय घेरने और सरकार पर दबाव बनाने की कोशिश की।

किसान यूनियन की कॉल के बाद सोमवार को फतेहाबाद में ‘भारतीय किसान यूनियन खेती बचाओ’ की तरफ से शहर भर में ट्रैक्टर मार्च निकाला गया। सैकड़ों की संख्या में ट्रैक्टर लेकर किसान फतेहाबाद के शहर से होकर गुजरे और उसके बाद लघु सचिवालय के समक्ष डेरा डाला। हालांकि पुलिस ने लघु सचिवालय का गेट बंद कर दिया, इसके बाद किसान वहां प्रवेश नहीं कर पाए।

आईएएनएस से बात करते हुए ‘भारतीय किसान यूनियन खेती बचाओ’ के प्रधान राजेंद्र सिंह चहल ने बताया कि किसान यूनियन की कॉल के बाद सोमवार को ट्रैक्टर मार्च निकाला गया। फतेहाबाद में भी सैकड़ों की संख्या में किसान ट्रैक्टर लेकर पहुंचे हैं। किसान नेता जगजीत डल्लेवाल के अनशन को 20 से अधिक दिन हो गए हैं, लेकिन गूंगी-बहरी सरकार उनको सुनने को तैयार नहीं है।

उन्होंने बताया, किसान यूनियन की तरफ से जो भी कहा जाएगा, वो उसका समर्थन करेंगे। सरकार की तरफ से किसानों से बात नहीं करने को लेकर उन्होंने नाराजगी जाहिर की और कहा सरकार इसको सिर्फ पंजाब का आंदोलन बता रही है, लेकिन प्रदर्शन में हरियाणा समेत सभी अन्य राज्यों के किसान शामिल हैं। उन्होंने अपनी मांगें पूरी नहीं होने पर आने वाले समय में आंदोलन को और तेज करने की भी चेतावनी दी।

किसान नेता छैलू राम ने बताया, सरकार किसानों को अनदेखी कर रही है। सो रही सरकार को जगाने और अन्य किसानों को जागरूक करने के लिए हमने रैली निकाली है। उन्होंने कहा, हम एमएसपी लेकर रहेंगे, चाहे इसके लिए हमारी जान भी चली जाए।

Exit mobile version