मुंबई, 1 दिसंबर। महाराष्ट्र विधान परिषद के सदस्य एवं भारतीय जनता पार्टी के नेता प्रवीण दरेकर ने रविवार को आईएएनएस से बात करते हुए मुख्यमंत्री चेहरे और विपक्ष के ईवीएम पर आरोप को लेकर अपनी बातें रखी।
उन्होंने कहा, ”महायुति में कुछ भी घमासान नहीं है। इसमें अच्छी तरह से समन्वय और तालमेल है। अब, 5 दिसंबर को महायुति की सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होगा। तीनों पार्टी के नेता शपथ लेंगे।”
एकनाथ शिंदे से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा, ”जब वह थक जाते हैं तो आराम करने गांव चले जाते हैं। लेकिन, अभी सभी लोग इसका राजनीतिक मुद्दा बना रहे हैं।”
उन्होंने कहा, ”तीनों पार्टियां भाजपा, शिवसेना और एनसीपी एक साथ मिलकर चलेंगी। अगर एक साथ नहीं चली तो लोगों को अच्छा संदेश नहीं जाएगा, यह कल्पना तीनों पार्टियों के नेताओं को है।”
महाविकास अघाड़ी की तरफ से विधानसभा चुनाव में ईवीएम को लेकर उठाए गए सवाल पर उन्होंने कहा, ”जब वो जीतते हैं तो ईवीएम सही काम करता है, लेकिन जब हार जाते हैं तो इसमें खराबी आ जाती है। यह बोलना उचित नहीं है। हार की वजह से वो परेशान हैं। उनको आत्मचिंतन करना चाहिए। उन्होंने कर्नाटक और झारखंड में ईवीएम से ही चुनाव जीता, लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में उन्होंने ईवीएम से ही सीटें जीती और उनके ज्यादा सांसद चुनकर आए। राजनीति में इस तरह जय-पराजय होती रहती है।”
बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए 20 नवंबर को मतदान संपन्न हुआ। नतीजे 23 नवंबर को सामने आए, जिसमें सत्ताधारी ‘महायुति’ को 230 से अधिक सीटों पर जीत मिली। अभी तक प्रदेश में मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान नहीं हुआ है। हालांकि, शपथ ग्रहण समारोह की तारीख तय हो गई है। प्रदेश में 5 दिसंबर को शपथ ग्रहण समारोह होगा।