N1Live Entertainment एक्सेल एंटरटेनमेंट और यूनिवर्सल म्यूजिक इंडिया के बीच बड़ी साझेदारी, सीएम देवेंद्र फडणवीस ने दी जानकारी
Entertainment

एक्सेल एंटरटेनमेंट और यूनिवर्सल म्यूजिक इंडिया के बीच बड़ी साझेदारी, सीएम देवेंद्र फडणवीस ने दी जानकारी

Excel Entertainment and Universal Music India have signed a major partnership, informed CM Devendra Fadnavis.

मनोरंजन जगत में बड़ी क्रांति आने वाली है क्योंकि फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी के प्रोडक्शन हाउस एक्सेल एंटरटेनमेंट में यूनिवर्सल म्यूजिक इंडिया ने बड़ी हिस्सेदारी की डील साइन की है।

इस बात की जानकारी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोशल मीडिया के जरिए दी है और बड़ी मनोरंजन क्रांति का श्रेय पीएम मोदी को दिया।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मनोरंजन जगत से जुड़ी दोनों कंपनियों के बीच डील की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ के जरिए दी।

उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, ”आज मुंबई में यूनिवर्सल म्यूजिक ग्रुप और एक्सेल एंटरटेनमेंट के बीच एक ऐतिहासिक रणनीतिक साझेदारी समझौते की घोषणा हुई। 2,400 करोड़ रुपए की यह घोषणा भारत, महाराष्ट्र और मुंबई में हमारे बढ़ते विश्वास का प्रतीक है। हमारी सरकार हमेशा से रचनात्मकता को बढ़ावा देने को अपना कर्तव्य मानती आई है और मुंबई जैसा रचनात्मक केंद्र इस महत्वपूर्ण समझौते के लिए बिल्कुल उपयुक्त स्थान है।”

उन्होंने आगे लिखा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में, जिन्होंने पिछले वर्ष के वेव्स शिखर सम्मेलन के माध्यम से इस मिशन को गति प्रदान की, इस समझौते की नींव रखी गई थी। इस रचनात्मक क्रांति का नेतृत्व करने के लिए पीएम मोदी, आपका धन्यवाद। संगीत और बौद्धिक संपदा के क्षेत्र में वैश्विक स्तर पर अग्रणी यूनिवर्सल म्यूजिक ग्रुप द्वारा मुंबई स्थित रचनाकारों के नेतृत्व वाले स्वदेशी स्टूडियो एक्सेल एंटरटेनमेंट के माध्यम से भारत में अपनी भागीदारी को और गहरा करने का निर्णय एक सशक्त संदेश है।”

इस डील का असर म्यूजिक इंडस्ट्री, फिल्मों और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बनने वाली सीरीज पर पड़ेगा। दोनों कंपनियों की डील से मनोरंजन जगत का दायरा और बढ़ेगा और भारत के मनोरंजन को ग्लोबल लेवल पर देखा जाएगा। इस डील के तहत एक्सेल एंटरटेनमेंट की कीमत करीब 2,400 करोड़ आंकी गई है।

डील में यूनिवर्सल म्यूजिक इंडिया को 30 फीसदी हिस्सेदारी मिली है। फरहान अख्तर की एक्सेल एंटरटेनमेंट मनोरंजन जगत में अपने अलग कंटेंट के लिए जानी जाती है। इस कंपनी के बैनर तले ‘मिर्जापुर’, ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’, ‘फुकरे’, ‘डॉन’, और ‘मेड इन हेवन’ जैसे शानदार प्रोजेक्ट्स का निर्माण हुआ है।

Exit mobile version