N1Live National जबलपुर के जिला अस्पताल का विस्तार, अब होगी 500 बिस्तर की क्षमता
National

जबलपुर के जिला अस्पताल का विस्तार, अब होगी 500 बिस्तर की क्षमता

Expansion of Jabalpur district hospital, now it will have 500 bed capacity.

मध्य प्रदेश के जबलपुर के जिला अस्पताल का विस्तार किया जा रहा है। इस जिला अस्पताल को विक्टोरिया अस्पताल के नाम से जाना जाता है। इसमें मरीजों के बिस्तर की क्षमता के साथ अन्य कई सुविधाओं की बढ़ोतरी की जा रही है।

मुख्य स्वास्थ्य और चिकित्सा अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. संजय मिश्रा ने बताया कि विक्टोरिया अस्पताल में मरीजों के लिए बिस्तरों की संख्या 275 से बढ़ाकर 500 की जानी है। इसके लिए 33 करोड़ रुपए का बजट स्वीकृत किया गया है। अस्पताल के नए भवन का निर्माण कार्य भी आरंभ कर दिया गया है।

उन्होंने आगे बताया कि जिला अस्पताल के बनाए जा रहे नए भवन में चार मंजिल की बिल्डिंग बनाई जाएगी। भूतल पर ओपीडी, सोनोग्राफी, सीटी स्कैन, एमआरआई, डॉक्टर व नर्सिंग ड्यूटी रूम समेत अन्य सुविधाएं मौजूद रहेंगी। पहली मंजिल पर आईसीयू, एनआईसीयू, तीन ऑपरेशन थिएटर, डायलिसिस कक्ष समेत अन्य इंतजाम किए जाएंगे। वहीं अन्य मंजिलों पर ऑपरेशन थिएटर, प्रतीक्षालय, मरीजों के वार्ड, नर्सिंग स्टेशन, और अन्य सुविधाएं मौजूद रहेंगी।

जबलपुर में नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज भी है, मगर शहर के बीच में यह अस्पताल है और इसमें सुविधाओं के साथ-साथ बिस्तर की क्षमता में भी बढ़ोतरी की जरूरत महसूस की जा रही थी। उसी के चलते अब नए भवन का निर्माण कराया जा रहा है। नई इमारत के बन जाने से जहां मरीजों और उनके परिजनों को बेहतर सुविधा मिल सकेगी, वहीं चिकित्सालय में सेवा देने वाले चिकित्सक व पैरामेडिकल स्टाफ को अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करना आसान हो जाएगा।

बताया जाता है कि अस्पताल में आने वाले मरीजों की संख्या ज्यादा होती है और उन्हें पर्याप्त सुविधाएं नहीं मिल पाती हैं। अब नई इमारत के बनने से सुविधाएं मिलना आसान हो जाएगा। कई बार ऐसे मामले सामने आ चुके हैं जब मरीजों को समय पर बेहतर सुविधाएं नहीं मिल पाई।

Exit mobile version