किसान विरोध समाचार: हरियाणा खनुड़ी बॉर्डर पर आमरण अनशन पर बैठे जगजीत सिंह दल्लेवाल की शारीरिक हालत गंभीर बताई जा रही है. बता दें कि आज उनके आमरण अनशन का 45वां दिन है.
जगजीत सिंह दल्लेवाल का ब्लड प्रेशर पूरी तरह से गिर गया है. इसमें वे किसी से मुलाकात नहीं करेंगे.
बता दें कि किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को भी बोलने में दिक्कत हो रही है. डॉक्टरों के मुताबिक, अगर दल्लेवाल के पैरों को उनके शरीर के बराबर रखा जाए तो उनका रक्तचाप पूरी तरह से कम हो जाता है।
इसलिए उनके पैरों को थोड़ा ऊंचा रखा जा रहा है ताकि उनका रक्तचाप स्थिर रहे।
यहां बता दें कि किसानों के इस आंदोलन को समाजवादी पार्टी ने समर्थन दिया है. पार्टी के उत्तर प्रदेश सांसद और राष्ट्रीय जर्नल सचिव हरिंदर मलिक ने बुधवार को उनसे मुलाकात की।
इसके साथ ही किसानों ने 10 जनवरी को देशभर में विरोध प्रदर्शन करने की योजना बनाई है. इस दौरान प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया जाएगा। वहीं 13 जनवरी को लोहड़ी के दिन केंद्र सरकार की कृषि विपणन नीति के मसौदे की प्रतियां जलाई जाएंगी.
साथ ही 26 जनवरी को ट्रैक्टर मार्च निकालने की भी तैयारी की गई है. किसान नेताओं ने लोगों से बड़ी संख्या में आंदोलन में शामिल होने की अपील की है.
दल्लेवाल को लेकर सुप्रीम कोर्ट में आठ बार सुनवाई हो चुकी है. पहली सुनवाई 13 दिसंबर को हुई थी. इसमें कोर्ट ने पंजाब सरकार को फटकार लगाते हुए कहा है कि आपका रवैया सुलह के अनुकूल नहीं है. कुछ तथाकथित किसान नेता गैरजिम्मेदाराना बयान दे रहे हैं। जानबूझ कर हालात को खराब करने की कोशिश की जा रही है.
कोर्ट ने दल्लेवाल को अस्पताल में शिफ्ट करने के लिए पंजाब सरकार को समय भी दिया था. अब इस मामले की अगली सुनवाई 10 जनवरी को होगी.
Leave feedback about this