N1Live Entertainment वर्षों की कड़ी मेहनत के बाद ‘फाइटर’ ने दी नई पहचान : अक्षय ओबेरॉय
Entertainment

वर्षों की कड़ी मेहनत के बाद ‘फाइटर’ ने दी नई पहचान : अक्षय ओबेरॉय

'Fighter' gave me a new identity after years of hard work: Akshay Oberoi

मुंबई, 23 मार्च । एक्‍टर अक्षय ओबेरॉय ने कहा कि फिल्म ‘फाइटर’ में बशीर खान के किरदार ने उन्‍‍हें एक नई पहचान दी है। उन्होंने कहा कि वर्षों की कड़ी मेहनत के बाद इस भूमिका ने उन्हें नई पहचान बनाने का मौका दिया।

फिल्म में फाइटर पायलट की भूमिका निभाने वाले एक्‍टर ने कहा, “‘फिल्‍म ‘फाइटर’ में बशीर खान का किरदार निभाना मेरे लिए पेशेवर और व्यक्तिगत रूप से एक परिवर्तनकारी अनुभव रहा। वर्षों की कड़ी मेहनत के बाद इस भूमिका ने मुझे नए आयाम तलाशने का मौका दिया है।”

अक्षय अपने करियर को नई ऊंचाइयों पर ले जाने में ‘फाइटर’ के महत्व को स्वीकार करते हैं और आगे भी इस गति को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

एक्‍टर ने कहा, ”फिल्‍म ‘फाइटर’ की सफलता ने मुझे नए सिरे से प्रेरणा दी है। मैं इस सफलता को आगे बढ़ाने और विविध और सम्मोहक भूमिकाओं के साथ खुद को चुनौती देने के लिए प्रतिबद्ध हूं।”

‘फाइटर’ का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है। फिल्म में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण भी हैं।

Exit mobile version