N1Live National सीवान में घर में लगी आग, बुझाने के दौरान एक दमकलकर्मी की मौत
National

सीवान में घर में लगी आग, बुझाने के दौरान एक दमकलकर्मी की मौत

Fire breaks out in house in Siwan, one fireman dies while extinguishing it

सीवान, 15 मई । बिहार के सीवान जिले के नौतन थाना क्षेत्र में बुधवार की सुबह एक घर में आग लग गई। आग बुझाने के क्रम में घर का एक हिस्सा गिर गया, जिसकी चपेट में आने से एक दमकलकर्मी की मौत हो गई।

पुलिस के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि नौतन बाजार निवासी पप्पू गुप्ता लकड़ी फर्नीचर का व्यापार करते थे। इसी दौरान उनके घर में सुबह बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी और धीरे-धीरे घर में रखी लकड़ी तक पहुंच गई।

इसके बाद आसपास के लोगों ने आग की लपटों को देखकर अग्निशमन दस्ते को सूचना दी। अग्निशमन की टीम मौके पर पहुंची तब तक आग काफी फैल चुकी थी।

आग बुझाने की कोशिश में दस्ता लगा ही था कि घर का एक हिस्सा गिर गया और उसकी चपेट में एक दमकल कर्मी आ गया।

नौतन के थाना प्रभारी राहुल भारती ने बताया कि दमकलकर्मी रविकांत मंडल की आग की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक भागलपुर का रहने वाला था।

उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग से लाखों रुपए की संपत्ति जलकर राख हो गई। आग पर लगभग काबू पा लिया गया है।

Exit mobile version