N1Live National ग्रेटर नोएडा में इंडस्ट्रियल एरिया में लगी आग पर फायर ब्रिगेड ने पाया काबू
National

ग्रेटर नोएडा में इंडस्ट्रियल एरिया में लगी आग पर फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

Fire brigade brought under control the fire in industrial area in Greater Noida.

ग्रेटर नोएडा, 27 मार्च। ग्रेटर नोएडा के थाना बादलपुर इलाके में बने इंडस्ट्रियल एरिया में भीषण आग लग गई। इसकी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।

फिलहाल इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। आग सुबह करीब 9 बजे के आसपास लगी थी।

गौतमबुद्ध नगर के चीफ फायर ऑफिसर प्रदीप चौबे ने बताया कि बुधवार सुबह 8:55 मिनट पर बादलपुर यूनिट को आग लगने की सूचना मिली थी। पता चला कि प्लास्टिक के दाने थर्माकोल के वेस्ट में भीषण आग लग गई है। सूचना पर मौके पर गौतमबुद्ध नगर की तरफ से चार गाड़ियां और गाजियाबाद की फायर यूनिट से भी एक गाड़ी को मौके पर बुलाया गया। इसके बाद हमने तुरंत ही आग पर काबू पा लिया। इसमें कोई भी फंसा नहीं था। किसी को कोई इंजरी नहीं हुई है। यह आग क्रिएटिव इंडस्ट्रीज के पीछे पड़े प्लास्टिक के दाने और थर्माकोल के वेस्ट में लगी थी। इंडस्ट्री के अंदर किसी तरीके की कोई भी आग नहीं लगी।

उधर नोएडा के डंपिंग ग्राउंड में लगी आग को 36 घंटे से ज्यादा का समय बीत चुका है और उसपर काबू पाने की कवायद लगातार जारी है। इसमें फायर ब्रिगेड की 15 से ज्यादा गाड़ियां हजारों लीटर पानी का प्रयोग अब तक कर चुकी हैं।

Exit mobile version