रोहतक के सुखपुरा चौक स्थित पावर हाउस के पीछे खेतों में आग लगने से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि कई झुग्गियां आग की चपेट में आ गई। जानकारी के अनुसार दमकल की चार से ज्यादा गाड़ियां आग बुझाने की प्रयास में जुटी है।
सुखपुरा चौक स्थित बिजली घर के पीछे खेतों में लगी आग, कई झुग्गियां चपेट में आईं

Fire broke out in the fields behind the power house located at Sukhpura Chowk, many slums were affected.