N1Live Haryana फतेहाबाद में ठगों के जाल में फंस रहे लोग, पांच लाख के लालच में सब्जी विक्रेता ने गंवाए 58 हजार
Haryana

फतेहाबाद में ठगों के जाल में फंस रहे लोग, पांच लाख के लालच में सब्जी विक्रेता ने गंवाए 58 हजार

People getting trapped in the trap of thugs in Fatehabad, vegetable seller lost Rs 58 thousand due to the greed of Rs 5 lakh

फतेहाबाद में साइबर क्राइम और धोखाधड़ी से रुपये ठगने के मामले लगातार बढ़ रहे है। फतेहाबाद सदर और शहर पुलिस ने चार अलग-अलग मामले दर्ज किए है। सब्जी विक्रेता को पांच लाख रुपये का लालच देखर 58 हजार रुपये ठग लिए गए। ये ही नहीं धांगड़ के व्यक्ति के क्रेडिट कार्ड से 19 हजार रुपये काट लिए गए। दौलतपुर में महिला के मोबाइल पर फर्जी ट्रांजेक्शन के मैसेज भेजकर 40 हजार रुपये ठग लिए गए। गांव अहलीसदर निवासी युवक को पार्ट टाइम जॉब देने के लालच में फंसाकर 17 हजार रुपये की ठगी कर ली गई। मामलों को लेकर पुलिस को शिकायत दी गई है।

फोन करके कहा पांच लाख का लोन हो गया पास, फिर ठगा पुलिस को दी शिकायत में गीता मंदिर रोड निवासी जितेंद्र ने बताया कि वह सब्जी बेचने का काम करता है और 16 दिसंबर 2023 को उसके पास एक नंबर से कॉल आई और बताया कि उसका ईयू फाइनेंस में 5 लाख रुपये का लोन अप्रूव हो गया है और इसके लिए उससे जरूरी कागजात मांगे गए। इसके बाद उसने पैन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक स्टेटमेंट, चेक की कॉपी, बिल आदि कागजात व्हाट्सएप पर भेज दिए।

उसने बताया कि 18 दिसंबर के बाद से उससे अलग अलग फीस के नाम पर रुपये मांगे जाने लगे, शुरूआत में उसने झांसे में आकर तीन-चार ट्रांजेक्शन में 58 हजार रुपये भिजवा दिए, लेकिन बाद में भी रुपये मांगे गए तो उसने शक हुआ और उसने रुपये नहीं दिए। शिकायतकर्ता के अनुसार इसके बाद उसे अलग-अलग नंबरों से कॉल आया कि रुपये नहीं भेजे तो लोन नहीं मिलेगा और धमकी दी कि उसके भरे हुए रुपये भी वापस नहीं होंगे। इसके बाद उसने साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दी।
विज्ञापन

पार्ट टाइम जॉब के नाम पर की ठगी गांव अहलीसदर निवासी कुलदीप ने बताया कि 27 मार्च 2024 को उसके पास अमृता के नाम से टेलीग्राम से कॉल आई और पार्ट टाइम जॉब के लिए बोला। इसके बाद फोन करने वाले के कहने पर पांच हजार रुपये बैंक खाते में डाल दिए। इसके बाद उन्होंने कहा कि 17 हजार रुपये और डाल दो और सभी पैसे वापस आ जाएंगे। उनकी बातों में आकर 17 हजार रुपये डाल दिए गए। लेकिन पैसे वापस नहीं आए। आरोपी ने पार्ट टाइम जॉब का लालच देकर रुपये ऐंठ लिए।
विज्ञापन

क्रेडिट कार्ड खाते से कटे 19 हजार रुपये गांव धांगड़ निवासी कुलदीप ने बताया कि उसने एसबीआई बैंक का क्रेडिट कार्ड बनवा रखा है। 7 मार्च 2024 को उसके मोबाइल नंबर पर 9500-9500 रुपये कटने के दो मैसेज आए। खाते से 19 हजार रुपये कट गए। किसी आरोपी ने ये पैसे काट लिए। सदर पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज किया है।

गांव दौलतपुर निवासी संतोष ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 26 अप्रैल 2024 को उसके पास फोन आया और उसने कहा कि आपके पापा ने कहा है कि 15 हजार रुपये खाते में डालने है। गूगल पे या फिर फोन पे नंबर दे दे। इसके बाद उसके मोबाइल पर 50 रुपये, 10 हजार रुपये और 50 हजार रुपये के मैसेज आए। इसके बाद वाट्सअप कॉल आई कि पैसे ज्यादा भेज दिए है और वह वापस 45 हजार रुपये दे दे। इसके बाद उसने बिना बैंक खाता चेक किए 10 हजार रुपये और 30 हजार रुपये भेज दिए। लेकिन जब बैंक खाता चेक किया तो एक रुपया नहीं आया हुआ था।

Exit mobile version