N1Live National शाहदरा की गीता कॉलेनी की झुग्गियों में लगी आग, पीड़ितों ने रोते हुए बताया- सब कुछ खाक
National

शाहदरा की गीता कॉलेनी की झुग्गियों में लगी आग, पीड़ितों ने रोते हुए बताया- सब कुछ खाक

Fire broke out in the slums of Geeta Colony of Shahdara, the victims cried and said - everything was destroyed.

नई दिल्ली, 6 दिसंबर । राष्ट्रीय राजधानी के शाहदरा स्थित गीता कॉलोनी में शुक्रवार देर रात झुग्गियों में आग लग गई। सूचना पर करीब 12 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। काफी मशक्कत के बाद आग को बुझाया जा सका।

झुग्गी में रहने वाली महिला मजकिरा ने आईएएनएस से कहा, “आग में हमारा सारा सामान जलकर खाक हो गया। हमारा कपड़ा, सिलेंडर, मुर्गी के चूजे सब झुलस गए। हम कुछ नहीं बचा पाए। हमें पता ही नहीं लगा कि यह आग कैसे लगी। अचानक से आग की लपटों को देखकर मैं घबरा गई। इसके बाद मैंने चिल्लाते हुए कहा कि भागो-भागो, आग लग गई है। पता नहीं आग कैसे लगी। किसी ने लगा दी या फिर अपने आप लगी। यह पता नहीं है।”

किशन कुमार ने कहा, “हमें पता ही नहीं लगा कि कैसे आग लग गई। हम सो रहे थे। तभी हमने देखा कि आग लग गई। हम चिल्लाने लगे। हमने लोगों से कहा कि देखो आग लग गई है। हमने दमकल विभाग को फोन किया। लेकिन, दमकलकर्मियों ने आने में देर कर दी, और तब तक सबकुछ जलकर खाक हो चुका था। यहां कई गोदाम और घर थे। सब कुछ जलकर खाक हो चुका है। यह आग करीब रात 2 बजे के आसपास लगी है।”

पूजा ने कहा, “हमारी दुकान, गैरेज सब जल गया। रात दो बजे के करीब आग लगी। यहां कई सारी झुग्गियां थीं, वो सब जलकर खाक हो गया। हमारा बहुत नुकसान हुआ है।”

वहीं, फायर अधिकारी डिविजनल ऑफिसर राजेंद्र आठवाल ने कहा, “रात 2 :25 बजे फायर कंट्रोल रूम में फोन आया था। जिसमें हमें बताया गया कि झुग्गियों में आग लग गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर 12 गाड़ियां आईं। आग अब बुझ चुकी है। लेकिन, पुलिंग ऑपरेशन जारी रहेगा। हमें जैसे ही किसी के हताहत होने की जानकारी मिलेगी, तो हम उसे आपके साथ शेयर करेंगे।

Exit mobile version