N1Live Uttar Pradesh मेरठ में एक ही परिवार के पांच सदस्‍यों की हत्या, बेड के अंदर छुपाए गए शव
Uttar Pradesh

मेरठ में एक ही परिवार के पांच सदस्‍यों की हत्या, बेड के अंदर छुपाए गए शव

Five members of the same family murdered in Meerut, bodies hidden inside the bed

मेरठ, 10 जनवरी । उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक भयावह वारदात सामने आई है। यहां पर एक ही परिवार के पांच सदस्यों की हत्या कर दी गई। वहीं, कुछ शव बेड के अंदर छिपा द‍िए गए।

यह घटना मेरठ के लिसाड़ी गेट के सोहेल गार्डन के पास की है। यहां पर घर के अंदर पति-पत्नी और उनकी तीन बेटियों की लाश मिली है। जानकारी के मुताबिक मृतक मोइन पेशे से राजमिस्त्री था। मोइन और उसकी पत्नी साथ के तीन बेटियों की मौत हो गई।

पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है। हत्या की जानकारी होते ही मौके पर पुलिस की टीम पहुंची। घटनास्‍थल पर फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया और डॉग स्क्वॉड से हत्या के सुराग ढूंढने की कोशिश की जा रही है। आसपास के सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला जा रहा है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मृतकों में मोइन, उसकी पत्नी आसमा, तीन बच्चे अफ्सा (8), अजीजा (4), अदीबा (1) शामिल हैं। सभी के शव एक ही कमरे में मिले, साथ ही बच्चों की लाशों को बेड के अंदर छुपा दिया गया था।

हत्या की वारदात का पता तब चला, जब मृतक मोइन का भाई सलीम गुरुवार शाम को घर पहुंचा। जब सलीम अपनी पत्नी के साथ पहुंचा, तो दरवाजा अंदर से बंद मिला, इसके बाद पड़ोसियों से बात करने पर पता चला कि बुधवार से कोई दिखाई नहीं दे रहा। जबरदस्ती दरवाजा तोड़कर अंदर जाने पर सभी दंग रह गए। पूरा पर‍िवार मृत म‍िला। एक ही परिवार के सभी सदस्यों की हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैली गई। इस घटना से सभी लोग दंग हैं।

Exit mobile version