N1Live National जूनागढ़ में भारी बारिश से बाढ़ के हालात, जनजीवन अस्त-व्यस्त
National

जूनागढ़ में भारी बारिश से बाढ़ के हालात, जनजीवन अस्त-व्यस्त

Flood situation due to heavy rain in Junagadh, life disrupted

जूनागढ़ (गुजरात), 19 जुलाई । गुजरात में जूनागढ़ में शुक्रवार सुबह से हो रही भारी बारिश की वजह से दामोदर कुंड में जलभराव की स्थिति बन गई है। सोनरख नदी उफान पर है जिससे दामोदर कुंड में स्थिति भयावह हो गई है और इसके आसपास के इलाकों में जनजीवन ठप हो गया है। लगातार हो रही बारिश से जलभराव और बढ़ने की आशंका है जिससे हालात और बिगड़ सकते हैं।

जूनागढ़ में शुक्रवार सुबह से ही भारी बारिश हो रही है जिसकी वजह से पूरे जिले में जलभराव से जनजीवन अस्त-व्यस्त है। मौसम विभाग ने पूरे सौराष्ट्र क्षेत्र के लिए 22 जुलाई तक बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।

मानसून की वजह से पूरे प्रदेश में कई दिन से रुक-रुककर बारिश हो रही है जिसकी वजह से सोनरख नदी उफान पर है। पिछले 24 घंटे में भारी बारिश की वजह से पूरा दामोदर कुंड खतरनाक स्तर तक जलमग्न हो गया है। इस जलभराव के कारण पूरे इलाके में बाढ़ की वजह से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया।

इसके अलावा जिले की ही मालिया हाटिन तहसील क्षेत्र में भारी बारिश की वजह से बाढ़ जैसे हालात बनने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। मालिया हाटिन तहसील के ही सिद्धेश्वर महादेव मंदिर के पास पांच फुट ऊंचे शिवलिंग के पास भी कई फीट ऊपर तक पानी भर गया।

साथ ही भाखरवाड़ डैम में ओवरफ्लो होने की वजह से निचले गांवों में चेतावनी जारी कर दी गयी है। कई राजमार्ग बंद कर दिये गये हैं।

पूरे जिले में सुबह से भारी बारिश की वजह से जलभराव और बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है। लोग घरों के अंदर रहने को मजबूर हैं।

शुक्रवार सुबह से पूर्वाह्न 10 बजे तक जिले के वंथली में पांच इंच, जूनागढ़ शहर में तीन इंच, भेसन में ढाई इंच, मेंदरडा में तीन इंच, केशोद में पांच इंच, मांगरोल में एक इंच, मालिया में दो इंच बारिश हो चुकी है।

Exit mobile version