N1Live National भारत में लोकसभा चुनाव को प्रभावित करने का प्रयास कर रही है विदेशी जिहादी ताकतें : विहिप
National

भारत में लोकसभा चुनाव को प्रभावित करने का प्रयास कर रही है विदेशी जिहादी ताकतें : विहिप

Foreign jihadi forces are trying to influence Lok Sabha elections in India: VHP

नई दिल्ली, 9 मई । विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने कांग्रेस पर षड्यंत्र रचने का बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि विदेशी जिहादी ताकतें भारत में हो रहे लोकसभा चुनाव को प्रभावित करने का प्रयास कर रही हैं।

विहिप ने चुनाव आयोग के साथ-साथ विदेश मंत्रालय से भी इस मामले में कड़ी कार्रवाई करने की मांग करते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय से भी सावधान रहने का अनुरोध किया है।

विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने दुबई में ‘एसोसिएशन ऑफ सुन्नी मुस्लिम्स’ अर्थात ‘सुन्नी मुसलमानों का मजलिस’ द्वारा जारी एक पत्र को शेयर करते हुए एक्स पर पोस्ट कर कहा, “भारतीय चुनावों को प्रभावित करने के विदेशी व जिहादी हथकंडों में से एक, एसोसिएशन ऑफ सुन्नी मुस्लिम्स नामक संस्था द्वारा दुबई से जारी इस पत्र पर भारतीय चुनाव आयोग के साथ विदेश मंत्रालय द्वारा भी कठोर कार्रवाई अपेक्षित है। इस पत्र ने कांग्रेस के विदेशी व भारत विरोधी षड्यंत्रों को एक बार पुनः पुष्ट किया है। ये जिहादी संस्थाएं चुनावों में गड़बड़ी भी कर सकती हैं। इसलिए उनसे केंद्रीय गृह मंत्रालय को भी सावधान रहना होगा।”

बंसल ने इस पत्र के सोशल मीडिया में वायरल होने का हवाला देते हुए इसकी जांच को भी जरूरी बताया।

Exit mobile version