N1Live National स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से 50 लाख रुपए की धोखाधड़ी कर 20 साल से फरार आरोपी गिरफ्तार
National

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से 50 लाख रुपए की धोखाधड़ी कर 20 साल से फरार आरोपी गिरफ्तार

Foreign Minister S Jaishankar met PM Modi amid worsening situation in Bangladesh.

हैदराबाद, 6 अगस्त । केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने सोमवार को हैदराबाद से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उस पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से 50 लाख रुपए की धोखाधड़ी का आरोप है।

सीबीआई ने वी. चलपति राव नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया है। वो बैंक के साथ धोखाधड़ी के मामले में लंबे समय से फरार चल रहा था। आरोपी पुलिस से बचने के लिए लगातार अपना वेश और स्थान बदल रहा था। आरोपी ने अपने परिवार के सदस्यों और करीबी सहयोगियों के साथ मिलकर धोखाधड़ी की थी।

वह साल 2004 से लापता था। उसकी आरोपी पत्नी ने पुलिस स्टेशन में एक प्राथमिकी भी दर्ज कराई थी। उसने अपने लापता पति को मृत घोषित करने के लिए सिविल कोर्ट में एक याचिका भी दायर की थी। आरोपी लगातार स्थान, संपर्क नंबर, पहचान बदल रहा था।

बताया जा रहा है कि साल 2007 में आरोपी ने अपना नाम बदलकर एम. विनीत कुमार रख लिया था। उसने एक महिला से शादी भी कर ली थी। सीबीआई को जानकारी मिली कि आरोपी अपनी पहली पत्नी से हुए बेटे के संपर्क में था। साल 2014 में वो सलेम से भोपाल पहुंचा, वहां उसने लोन रिकवरी एजेंट के तौर पर काम किया। इसके बाद शातिर उत्तराखंड के रुद्रपुर में शिफ्ट होकर एक स्कूल में काम करने लगा।

पुलिस को सूचना मिलने के बाद वो साल 2016 में रुद्रपुर से भी फरार हो गया और नाम बदलकर छिपता रहा। सीबीआई लगातार उसकी तलाश कर रही थी, आखिरकार चार अगस्त को उसे तमिलनाडु के नरसिंगनल्लूर गांव से गिरफ्तार कर लिया गया। सीबीआई अब उसे कोर्ट में पेश करेगी।

Exit mobile version