नाहन, 31 अगस्त राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने हिमाचल प्रदेश राज्य वन निगम लिमिटेड के मंडल प्रबंधक अश्वनी कुमार वर्मा को आज अपने कार्यालय में 50,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार वर्मा ने एक व्यक्ति से 67 लाख रुपए के लंबित बिलों को मंजूरी देने के लिए 2 प्रतिशत कमीशन मांगा था। व्यक्ति ने विजिलेंस ब्यूरो से संपर्क किया। वर्मा को जैसे ही 50 हजार रुपए की पहली किस्त सौंपी गई, विजिलेंस टीम ने उसे धर दबोचा।
ब्यूरो ने जांच शुरू कर दी है और वर्मा की चल-अचल संपत्तियों की भी जांच की जाएगी। पुलिस अधीक्षक (सतर्कता) अंजुम आरा ने बताया कि जांच जारी है।
Leave feedback about this