गया, 13 अप्रैल । बिहार में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में गया सहित चार संसदीय क्षेत्रों में मतदान होना है। चुनाव को लेकर प्रचार जोर पकड़ चुका है। इसी बीच पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के संरक्षक जीतन राम मांझी ने लोजपा (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान को बिहार का भविष्य बताया है।
मांझी ने शुक्रवार को अपने क्षेत्र में चुनावी नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए चिराग पासवान के सामने ही उन्हें बिहार का भविष्य बताया। मांझी ने कहा कि केंद्र में जाकर हम परिस्थिति बताएंगे कि बिहार के भविष्य चिराग हैं। सब लोग एक होकर वोट करेंगे। जातीय उन्माद में नहीं पड़ेंगे।
मांझी ने कहा कि यह लोकसभा चुनाव पीएम मोदी का चुनाव है। ‘अबकी बार, 400 पार’ का नारा दिया गया है। बिहार की 40 की 40 सीट देने का वादा हम लोगों ने किया है।
मांझी ने इस सभा में चार का संयोग भी बताया। एनडीए की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री मांझी गया संसदीय क्षेत्र से उम्मीदवार हैं। उनके पक्ष में चुनावी सभा करने चिराग पासवान पहुंचे थे। मांझी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जाति और धर्म से ऊपर उठकर और बिहार के भविष्य को देखते हुए एनडीए के पक्ष में वोट कीजिए।
Leave feedback about this